कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम भटेरा में इसी ग्राम के युवक संजू पिता हितेश खंगारे 21 वर्ष ने किसी मानसिक तनाव के चलते कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू के परिवार में माता पिता अरे तीन भाई है बड़े भाई की शादी हो चुकी है जो अपने परिवार के साथ बाहर शहर में मजदूरी करने गया है जिसका पिता ग्राम गोवारी बैहर में रहता है। संजू उसकी मां और एक भाई मजदूरी करते हैं। बताया गया है कि 22 जून को संजू का भाई मजदूरी करने चला गया था और उसकी मां बकरी चराने चली गई थी। घर में संजू अकेला था। 4 बजे करीब जब उसकी मां बकरी चरा कर घर आई तब देखी घर में संजू उल्टी कर रहा था और बेहोशी की हालत में था जिसके मुंह से कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी ।संजू ने किसी मानसिक तनाव के चलते कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया था। इस संबंध में संजू की मां ने अपने भाई को फोन करके बताई कि आपके भांजे संजू ने कुछ खा लिया है ।जिसके बाद संजू को परिवार वालों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।