विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

0

  टिहलीबाई शासकीय सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी में विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मेले का समापन मेला संयोजक संस्था  प्राचार्य एस.के.गुप्ता की अध्यक्षता, मेला सह संयोजक पी.चौधरी व्याख्याता , मेला प्रभारी पंचम हनवत शिक्षक साथ ही शाला परिवार के सभी सदस्यों व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में २३ जुलाई को संपन्न हुआ। इस मेले में विकासखण्ड के कुल प्रदर्शों के माध्यम से ३६ छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता कर बाल वैज्ञानिकों की भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता की दूसरी कड़ी पर्यावरण गीत प्रतियोगिता में केवल ०२ प्रतिभागी छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड के केवल ४ विद्यालयों जिनमें कमला नेहरू शास.क.उ.मा.वि.वारासिवनी, शास.उ.मा.वि.मेढ़की, शास.उ.मा.वि.कायदी तथा संयोजक संस्था टिहलीबाई शासकीय सी.एम.राइज विद्यालय वारासिवनी शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में युरेन्द्र हनवत प्रधान पाठक शास.माध्य.शाला.टिहलीबाई वारासिवनी , समीर खारपाटे संगीत शिक्षक ,व्ही.के.गजभिये, श्रीमती एस.कातरे, श्रीमती अन्नु राहंगडाले ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। ज्ञातव्य हो कि इस मेले में ०२ प्रतियोगितायें पहली प्रदर्श (प्रोजेक्ट) एवं पर्यावरण गीत शामिल थी। मेले में निर्णायकों ने विभिन्न उपकथानकों के तहत बनायें प्रदर्शों का अवलोकन कर अपने निर्णय निम्नानुसार दिये। इन्हें जिला विज्ञान मेला जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में दिनांक २८ जुलाई को आयोजित है में प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। परिणामों की श्रृखंला में उपकथानक पर्यावरण अनुकूल सामग्री में प्रथम स्थान बेबी राजेन्द्र राउत कक्षा 11वीं द्वारा प्रदर्शित बहुउद्देशीय चुल्हा, द्वितीय स्थान क्रिश  भूमेश्वर बिसेन कक्षा 10वीं एवं तृतीय स्थान सानिया शिवप्रसाद चौहान कक्षा 9वीं ने प्राप्त किया। उक्त तीनों छात्र टिहलीबाई सी.एम.राइज विद्यालय वारासिवनी के है। उपकथानक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अंतर्गत टिहलीबाई सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी के प्रतिभागी यथार्थ उनदीरवाड़े द्वारा प्रदर्शित वैक्युम क्लीनर प्रथम स्थान पर रहा वही टिहलीबाई सी.एम.राइज विद्यालय वारासिवनी की छात्रा कुमारी प्रिया  राहंगडाले एवं अपसा खान को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उपकथानक सॉफ्टवेयर एवं एप्स के अंतर्गत टिहलीबाई सी.एम.राइज विद्यालय वारासिवनी के छात्र दीपांकर उके एवं हरिश सेवईवार को द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही शासकीय उ.मा.वि. मेढ़की के छात्र प्रवीण बिजेवार कक्षा १२ वीं द्वारा प्रदर्शित प्रदर्श वाई फाई को प्रथम स्थान मिला। उपकथानक परिवहन में शासकीय उ.मा.वि.कायदी के अर्पित केलकर कक्षा १२ वीं द्वारा प्रदर्शित ब्रेकर सेफ्टी बाईक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वही शासकीय उ.मा.वि.मेढ़की के छात्र चंद्रप्रकाश बिजेवार कक्षा ११ वीं द्वारा प्रदर्शित ट्रेफिक सिग्नल को द्वितीय स्थान मिला। उपकथानक पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन में तीनों स्थान पर टिहलीबाई सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी ने तीनों स्थानों पर अपनी प्रतिभा दिखाई जिनमें प्रथम स्थान पर कुमारी चारू ठाकरे कक्षा ९वीं द्वारा प्रदर्शित वाटर ओवरफ्लो अलार्म , विनीत उन्दीरवाड़े कक्षा १० वीं द्वारा प्रदर्शित प्रदर्श द्वितीय स्थान, कुमारी माही चौहान कक्षा ९ वीं द्वारा प्रदर्शित प्रदर्श तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपकथानक गणितीय प्रतिरूपण में टिहलीबाई सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी की छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिनमें कुमारी पल्लवी रिनायत कक्षा ९वीं द्वारा प्रदर्शित प्रदर्श त्रिभूज के प्रकार प्रथम स्थान तथा रोशनी मेश्राम कक्षा १२ वीं द्वारा प्रदर्शित प्रदर्श आधुनिक आवर्त सारणी द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता परिणामों की अगली कड़ी पर्यावरण गीत में टिहलीबाई सी.एम.राईज विद्यालय वारासिवनी की कक्षा ९ वीं की छात्रा कुमारी चारू फुलचंद ठाकरे प्रथम स्थान पर रही वहीं शासकीय.उ.मा.वि. के छात्र आयुष रविशंकर कक्षा १२ वीं द्वितीय स्थान पर रहे। इस विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के समापन अवसर पर मेला संयोजक एस.के.गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की विज्ञान के क्षेत्र में नीत नई खोजे हो रही है इसलिये मैं चाहूंगा कि सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी इस दिशा में अपना योगदान दे ताकि उसका लाभ मानव जाति को मिल सके। साथ ही यह भी कहा की अल्प समय में छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों का प्रयास प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में रहे नगर के संगीत शिक्षक समीर खारपाटे ने प्रतिभागी छात्रों को अनेक प्रकार से मार्गदर्शन दिया तथा कहा की संगीत के क्षेत्र में आप जैसा भी संयोग मुझसे चाहेंगे मैं आपकों देता रहूंगा। शासकीय उ.मा.वि.कायदी से मार्गदर्शक शिक्षक की भूमिका में पधारे रघुनंदन पवार ने प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों को विषय वस्तु से संबंधित मार्गदर्शन दिया। मेले के प्रतिवेदन का वाचन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एवं  विज्ञान मेला प्रभारी पंचम हनवत द्वारा किया गया और कहा गया की विज्ञान मेला बाल वैज्ञानिकों को नए-नए प्रयोग एवं निष्कर्षो के आधार पर  अपने-अपने प्रदर्श प्रदर्शित करने हेतु मंच प्रदान करता है। तथा इस दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करता है। राष्ट का भविष्य छात्र/छात्राओं पर निर्भर है। आज का छात्र कल का नागरिक है वैज्ञानिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here