गोंगलई छात्रावास की छात्राओ ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

0

गोंगलाई स्थित कन्या शिक्षा परिषद छात्रावास के प्राचार्य वाय के डोंगरे को हटाने की मांग कर रही छात्राओं ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले किए गए इस घेराव में इस बार छात्राओं के साथ-साथ छात्राओं के अभिभावक भी नजर आए । जिन्होंने छात्रावास प्रबंधन और प्राचार्य वाय के डोंगरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जहां छात्राओं और उनके अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं और अभिभावकों के एक समूह से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. वही मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों, छात्राओं और अभिभावकों के एक दल ने छात्रावास प्रबंधक की अनेक समस्याएं गिनाते हुए प्राचार्य वाय के डोंगरे को तुरंत हटाए जाने की मांग की जहां छात्राओं ने स्पष्ट कर दिया कि यदि प्राचार्य प्राचार्य वाय के डोंगरे को नहीं हटाया जाता तो वह छात्रावास वापस नहीं जाएगी.जहां करीब 1 घंटे तक चले इस हंगामे के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी छात्राओं को बताया कि छात्रावास के प्राचार्य प्राचार्य वाय के डोंगरे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वहीं उनकी जगह पूर्व डीपीसी पीके अंगूरे को छात्रावास का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। जिला प्रशासन से मिली इस जानकारी पर छात्राएं खुशी से उछल पड़ी और उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
कलेक्ट्रेट घेराव के पूर्व छात्राओं ने अभिभावकों के साथ की बैठक
पिछले 5 दिनों से कन्या शिक्षा परिसर में उपजे विवाद को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के पूर्व छात्राओं ने अपने अपने अभिभावकों को छात्रावास बुलाकर एक बैठक की. जहां बारी बारी से छात्राओं ने मंच पर आकर अभिभावकों के साथ प्राचार्य वाय के डोंगरे की शिकायत की वहीं छात्रावास के प्राचार्य वाय के डोंगरेको छात्रावास से ना हटाने पर छात्रावास छोडऩे की चेतावनी दी. छात्राओं द्वारा की गई इस शिकायत पर अभिभावक और मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी सकते में आ गए. जिन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए प्राचार्य प्राचार्य वाय के डोंगरे को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की रणनीति बनाई और सभी छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया।
मामले की जांच  जारी है -गिरिश मिश्रा
इस पुरे मामले को लेकर की गईं चर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने बताया कि छात्रावास के बच्चो को साफ सफाई, भोजन व प्राचार्य समेत अन्य तरह की शिकायते थी। आज पुन: छात्रायें दोबारा मिलने आई थी। हमने इस मामले में जांच दल गठित की है लेकिन अभी जांच रिपोर्ट आई नही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही उनके अटैचमेंट को लेकर निर्णय लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here