वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस इस बात से निराश हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को इस बार विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का सामना करने का अवसर नहीं मिला है। सिमंस ने कहा कि वह चाहते थे कि उनकी टीम को विराट के सामने गेंदबाजी का अवसर मिले पर भारतीय टीम ने किसी भी प्रारुप के लिए इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी। इंडीज कोच के अनुसार विरोधी टीम किसे शामिल कर रही है। इससे हमें मतलब नहीं है पर सभी चाहते हैं कि उनकी टीम का सामना सबसे बेहतरीन टीम और सबसे अच्छे खिलाड़ियों से हो। मेरी टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए कोहली जैसे खिलाड़ी के खिलाफ अपने को आजमाना काफी शानदार रहता। कोहली ना केवल इस दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है बल्कि अब तक के महानतम बल्लेबाजों में शामिल हैं। उस इसलिए थोड़ी निराशा है कि हमारे युवा गेंदबाजों को इतने शानदार खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करने का अवसर सीरीज में नहीं मिल रहा है।’
कोच ने कहा कि जिस प्रकार विराट के खराब फार्म को लेकर उनसे व्यवहार किया जा रहा है वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को भी खराब दौर में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि चाहे खिलाड़ी कितना भी महान क्यों न हो, जब भी वो संघर्ष करता है तो उसे आलोचना सहनी ही पड़ती है। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि ना सिर्फ हर भारतवासी बल्कि दुनिया का हर क्रिकेट प्रशंसक ये चाहता है कि कोहली लय में लौटे और जमकर रन बनाएं पर आपको ये भी समझना होगा कि ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है। इसलिए, इन बातों को मैं खेल का अभिन्न हिस्सा ही मानता हूं।’