डबल मनी मामले में जेल में कुछ माह से बंद आरोपियों की एक ओर जहां जमानत पर रिहाई हो रही है वहीं दूसरी ओर आरोपियों से रुपए बरामद किये जाने का मामला भी सामने आ रहा है। किरनापुर पुलिस द्वारा ग्राम नंबरटोला निवासी एक महिला के घर से जमीन के अंदर गाड़े हुए दो बैग बरामद किए गए जिनमें रुपये भरे हुए थे। यह राशि एक करोड़ 35 लाख रुपए होना बताया जा रहा है। किरनापुर पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। थाना किरनापुर के अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 406, 420, 120क्च ढ्ढक्कष्ट एवं 21 क्चष्ठस् ्रष्ह्ल के अंतर्गत अग्रिम विवेचना करते हुए बालाघाट पुलिस को आज यह बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लगभग ढाई माह पूर्व अजय तिडक़े एवं उसके भाई महेश तिडक़े द्वारा पैसों का लालच देकर ग्राम- नम्बरटोला, थाना किरनापुर निवासी निशाबाई कालबेले पति स्व भूपसिंह कालबेले उम्र- 40 वर्ष के घर पर पैसों से भरे 2 बैग ज़मीन के अंदर गाडक़र छुपवाए गए थे। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए किरनापुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के घर पर दबिश दी गई जिसके बाद पूछताछ करने पर महिला के घर से ज़मीन के अंदर गाड़े हुए 2 बैग जिसमें राशि लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए ज़ब्त किए गए है। महिला आरोपी निशाबाई कालबेले की विधिवत गिरफ़्तारी कर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।










































