नगर में रोजाना हो रही बारिश ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जहां पानी निकासी के इंतजाम ना होने के चलते शहर का पानी सीधे निचले इलाकों में जाकर जमा हो रहा है.जिससे निचले इलाकों में रहने वाले वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां सबसे ज्यादा परेशानी नगर के वार्ड नंबर 3 निवासियों को उठानी पड़ रही है.जिसका एक नजारा मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद वार्ड नंबर 3 में देखने को मिला. जहां बरसात का पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया. बताया जा रहा है कि वार्ड वासी पिछले कई वर्षों से रेलवे के पटरी के नीचे से नाला बना कर पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन नपा ने अब तक नाला निर्माण की पहल नहीं की है.जिससे वार्ड में आने वाला पानी रेलवे पटरी के समीप जाकर डंपर हो रहा है जो रिवर्स होकर लोगों के घरों में घुस जाता है. जहां स्थानीय वार्ड वासियों ने नपा प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए वार्ड में तुरंत नाला का निर्माण कराने और पानी निकासी की व्यवस्था बनाकर उन्हें जलजमाव से राहत दिलाए जाने की मांग की है।
गर्मियों मे भी सडक़ों पर भरा रहता है पानी
नगर का वार्ड नंबर 3 अपनी बदहाली पर आंसू बहाते नजऱ आ रहा है जहां सडक़ नाली साफ सफाई सहित पानीनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पानी की टंकी से टेस्टिंग के नाम पर बहाया जा रहा लाखों लीटर पानी, नालियों से होते हुए सडक़ पर बह रहा है और उसी गंदे पानी से वार्डवासी आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. पिछले कई वर्षों से सुविधाएं दिए जाने की मांग कर रहे वार्ड वासियों ने टेस्टिंग के नाम पर पानी की बर्बादी रोकने, वार्ड में पक्की सडक़ व नाली का निर्माण कराए जाने और पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
इधर पानी निकासी के इंतजाम नहीं, उधर नपा मांग रही स्टार का दर्जा
नगर के वार्ड न 3 मे नगर पालिका द्वारा अब तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है जहा बरसात के दिनों में नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर हमेशा भरा रहता है. जहां से पैदल चलना भी दूभर हो चुका है वही महीनों से पानी भरा होने के कारण गंदगी और मच्छर का प्रकोप पूरे वार्ड में रहता है ।वार्ड की इस बरसो पुरानी समस्या पर नगरपालिका का अब तक कोई ध्यान नहीं है वही अब भी नगर पालिका जल्द ही व्यवस्था बनाने का अपना पुराना आलाप राग रही है. सवाल यह है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नपा ने अब तक पानी निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं बनाई। सवाल यह भी है कि जब नगर के एक वार्ड का यह आलम है तो फिर नगर के 33 वार्डों का क्या आलम होगा और सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो नगर पालिका पानी निकासी तक के इंतजाम नहीं कर पा रही है तो फिर वहां नगर पालिका किस आधार पर नगर को थ्री स्टार का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है यही सभी सवाल नगरपालिका के गैर जिम्मेदाराना रवैया को प्रदर्शित करते हैं वही नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।
कई बार सौंप चुके हैं आवेदन कोई सुनवाई नहीं हुई
ऐसा नहीं है कि वार्ड वासियों ने इस एक छोटी सी समस्या को लेकर जिम्मेदारों को आवेदन निवेदन नहीं किया है बल्कि वार्डवासियों ने स्थानीय पार्षद से लेकर जनप्रतिनिधियों नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों यहां तक कि कलेक्टर तक को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन वार्डवासियों के इस आवेदन निवेदन का जिम्मेदारों पर अब तक कोई प्रभाव नहीं पड़ा है जहां जिम्मेदारों ने अब तक वार्ड की समस्या पर ध्यान नहीं दिया है जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है।
6 -7 घरों में घुस गया बारिश का पानी
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मोनार्क सिटी वार्ड नंबर 3 निवासी मो आदिल खान ने बताया कि 1 घंटे की बारिश होने पर पूरे शहर का पानी हमारे वार्ड में आ जाता है.जिससे अक्सर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है यह पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते जलजमाव की स्थिति बन जाती है. वार्ड के पीछे रेलवे का एक नाला है जो पुर गया है. जिसकी वजह से पानी डंप हो रहा है. जिससे वार्ड वासियों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि लोग पैदल आ जा भी नहीं सकते. आज की बारिश में 6-7 घरों में पानी घुस गया है. हमारी मांग है कि यहां पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।
सडक़ नाली और पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए-जफर खान
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड वासी जफर खान ने बताया कि आज 1 घंटे की बारिश में वार्ड में पानी भर गया है बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाए.हम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है हमारी मांग है कि वार्ड में सडक़ नाली और पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए।
सबसे पहले पानी निकासी की व्यवस्था बनानी चाहिए-आसिफ खान
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्डवासी आसिफ खान ने बताया कि यहां पानी निकासी की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या को दूर करने के लिए पानी निकासी के इंतजाम किए जाने चाहिए. यहां केवल बरसात ही नहीं बल्कि 12 महीने सडक़ों पर गंदा पानी भरा रहता है. जिससे नमाजी नमाज पढऩे के लिए मस्जिद नहीं जा पाते. वही बरसात मे पानी अधिक हो जाने के चलते बच्चों को घर तक लेने के लिए स्कूल की गाड़ी नहीं आती. हमारी मांग है कि यहां सबसे पहले पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान- सोहेल खान
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 3 पार्षद प्रतिनिधि सोहेल खान ने बताया कि वार्ड में जलभराव की सबसे अधिक समस्या है इसके लिए हमने कलेक्टर साहब से बात की है. उन्होंने नगरपालिका से जेसीबी भेजने कहा था.लेकिन अभी तक जेसीबी नहीं आई.इसमें नगरपालिका की पूरी लापरवाही है. उनको सूचना दिए हैं जेसीबी भेजने को कहा है.लेकिन जेसीबी अन्य वार्डों में लगी हुई है ऐसा कहकर अब तक वार्ड में जेसीबी नहीं भेजी गई है. जिसके चलते हम वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बना पा रहे हैं.हमने पानी निकासी के लिए नाला निर्माण को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की है. जल्दी ही नाला बनाने को लेकर रेलवे प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा बनाई जाएगी।