नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव (बोरी) के अंतर्गत आने वाली ग्राम मंदिरटोला पहुंच मार्ग बरसात के दिनों में कीचडऩुमा होने के साथ ही खराब हो चुकी है जिसके कारण आने-जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मार्ग के खस्ताहाल के चलते एम्बुलेंस मरीज के घर तक नही पहुंच पाई और उपचार में देरी होने के कारण मंगलवार को मंदिरटोला निवासी ४५ वर्षीय महिला श्रीमती गीता बिठले की मौत हो गर्ई। प्राप्त जानकारी के अनुसार २६ जुलाई को मंदिरटोला निवासी ४५ वर्षीय गीता बिठले की अचानक तबियत खराब हो जाने पर अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस सडक़ खराब होने के कारण मकान तक नही पहुंच पाई ऐसी स्थिति में बीमार महिला को मकान से करीब ५०० मीटर दूर सीमेंट रोड़ तक उठाकर लाया गया जिसके बाद एम्बुलेंस वाहन से बालाघाट डॉक्टर के पास लेकर गये परन्तु देरी होने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद रात करीब ९ बजे महिला का शव एम्बुलेंस से मंदिरटोला लाया गया परन्तु मार्ग में कीचड़ होने के कारण मकान से करीब ५०० मीटर दूर ही एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गई और सडक़ खराब होने के कारण ग्रामीणजनों का आक्रोश बढ़ गया । जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस प्रशासन मंदिर टोला पहुंचकर ग्रामीणजनों को समझाईश दी और एम्बुलेंस से शव को निकालकर पिकअप वाहन की मदद से मृत महिला के शव को उनके निवास तक पहुंचाया गया। २७ जुलाई को भी कीचडऩुमा सडक़ से महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर गये इस दौरान ग्रामीणजन व रिस्तेदारों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंदिरटोला मोहगांव (बोरी) के ग्रामीणजनों ने मंदिरटोला से बरघाट पहुंच मार्ग का निर्माण करवाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त
गौरतलब हो कि मंदिरटोला मोहगांव के ग्रामीणजनों ने कई बार ग्राम पंचायत व प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर २ किमी. की कच्ची सडक़ का निर्माण करवाये जाने की मांग की है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और वर्तमान में सडक़ गड्डों में तब्दील होने के साथ ही कीचडऩुमा हो गई है जिसके कारण ग्रामीणजनों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है। चर्चा में ग्रामीणजनों ने बताया कि मंदिरटोला मोहगांव से बरघाट पहुंच मार्ग का खस्ताहाल होने के कारण कीचड़ व गड्डों में तब्दील हो चुकी है ऐसी स्थिति में निवासरत लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यह भी बताया कि किसी की तबियत खराब हो जाने पर एम्बुलेंस तक गांव में नही पहुंच पा रही है एवं डॉक्टर भी नही आ पा रहे है। आगे बताया कि २६ जुलाई को ४५ वर्षीय महिला की तबियत खराब होने पर एम्बुलेंस घर तक नही पहुंचने के कारण बीमार महिला को रोड़ तक लाया गया और डॉक्टर के पास ले जाने में देरी होने के कारण उनकी मौत हो गई एवं वापस जब शव लाया गया तो फिर एम्बुलेंस घर तक नही पहुंच पाई ऐसी स्थिति में पिकअप वाहन से शव को घर तक पहुंचाया गया साथ ही यह भी बताया कि सडक़ खराब होने के कारण स्कूली बच्चें में स्कूल नही जा पा रहे है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है सीमेंटीकरण सडक़ का निर्माण करवाये।
आवागमन में हो रही परेशानी – सतीष
सतीश वासनिक ने बताया कि मंदिरटोला से बरघाट पहुंच मार्ग की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है एवं वर्तमान में पूरी सडक़ कीचडऩुमा हो चुकी है जिसके कारण आवागमन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यह भी बताया कि एक महिला की तबियत खराब होने पर सडक़ खराब होने के कारण एम्बुलेंस उनके घर तक नही पहुंच पाई और उपचार में देरी होने से उनकी मौत हो गई। श्री वासनिक ने बताया कि कई बार पंचायत व प्रशासन को सडक़ की समस्या से अवगत करवा चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है।
सडक़ का जल्द किया जाये निर्माण – अजय
अजय मानेश्वर ने बताया कि मंदिरटोला से कटंगी हाईवे को जोडऩे वाला मार्ग खराब हो चुका है एवं लंबे समय से कच्ची सडक़ का मरम्मत कार्य भी नही किया गया है जिसके कारण पूरी तरह से सडक़ खराब हो चुकी है साथ ही यह भी बताया कि २६ जुलाई को मंदिरटोला निवासी ४५ वर्षीय महिला की तबियत खराब होने पर उसे बालाघाट ले जाने के लिए एम्बुलेंस उसके घर तक नही पहुंच पाई ऐसी स्थिति में रोड़ तक उन्हे पकडक़र लाया गया जिसके बाद एम्बुलेंस से बालाघाट लेकर गये परन्तु देरी होने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई अगर समय पर एम्बुलेंस घर तक पहुंच जाती और उपचार मिल जाता तो महिला की मौत नही होती। श्री मानेश्वर ने बताया कि मंगलवार की रात में जब मृत महिला का शव लाया गया तो कीचड़ के कारण एम्बुलेंस घर तक नही पहुंच पाई ऐसी स्थिति में पीकअप वाहन से घर तक शव पहुंचाया गया एवं २७ जुलाई को कीचडऩुमा सडक़ से शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गये इस दौरान खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा, शासन-प्रशासन से मांग है कि जल्द मंदिरटोला से बरघाट पहुंच मार्ग का निर्माण करवाये।
इनका कहना है।
शपथ ग्रहण होने के बाद बैठक आयोजित कर मंदिरटोला से बरघाट पहुंच सडक़ का निर्माण करवाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राशि स्वीकृत होने पर सीमेंटीकरण सडक़ का निर्माण किया जायेगा।
श्रीमती दुर्गा सिंहमारे
सरपंच
ग्राम पंचायत मोहगांव बोरी।