भाई बहन के अटूट और पवित्र रिश्ते का महापर्व रक्षाबंधन आगामी 11 अगस्त को मनाया जाएगा इसको देखते हुए राखियों की दुकानें शहर में जगह-जगह लगाई गई है यह कहे कि शहर राखियों से सज गया है। खरीददारों को लुभाने तरह-तरह की नई वैरायटी की राखिया मार्केट में बुलाई गई है ताकि लोग उन राशियों को पसंद करें और बढ़-चढक़र राखियों की खरीददारी हो लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से विक्रेताओं को निराश होना पड़ रहा है क्योंकि अभी मार्केट पूरा मंदा चलना बताया जा रहा है।
ग्राहकी कम होने से निराश दिख रहे विक्रेता
आपको बताये कि राखियों की दुकानें चाहे गोंदिया रोड की बात करें गुजरी मार्केट की बात करें या मेन रोड की सभी जगह अलग-अलग क्षेत्रों में राखियों की दुकानें लगाई गई है। यह दुकाने पिछले तीन-चार दिनों से लग चुकी है लेकिन ग्राहक उनमें नहीं के बराबर आए हैं। राखी विक्रेताओं का कहना है कि हर वर्ष ही 15 दिन पहले से राखियों की दुकाने मार्केट में लग जाते थे, अभी रक्षाबंधन त्यौहार को सिर्फ 1 सप्ताह बाकी है पिछले वर्षों में 1 सप्ताह पहले ही काफी राखियों की खरीददारी हो जाती थी लेकिन इस बार राखियों का मार्केट समझ नहीं आ रहा है।
इस वर्ष राखियंा कुछ महंगी हुई है – रेशमा नामदेव
राखी विक्रेता रेशमा नामदेव ने बताया कि अभी तीन-चार दिन हो गए हैं राखी की दुकान लगाए हुये। अभी ग्राहकी नहीं चल रही है एक हफ्ता बचा है रक्षाबंधन त्यौहार को, राखियों की दुकान लगे हुए 4 से 5 दिन हो गए हैं लेकिन धंधा समझ में नहीं आ रहा है अभी तक काफी सामान खाली हो जाना था। इस वर्ष राखी कुछ महंगी हुई है ऊपर से ही महंगा रेट है लेकिन हमें विश्वास है राखिया बिकेगी क्योंकि वर्ष में एक बार तो यह त्यौहार आता है अभी बहुत समय है।
पेमेंट लेट होने के कारण ग्राहकी नहीं है – रोशन कुमार
राखी विक्रेता रोशन कुमार नवानी ने बताया कि राखियों के दाम में हर वर्ष ही कुछ बढ़ोतरी होती है इस वर्ष भी राशियों के दाम में बढ़ोतरी की गई है क्योंकि यह रेट घटाना बढ़ाना ऊपर से ही होता है। जहां तक ग्राहकी धीमी होने की बात है तो हो सकता है अभी लोगों की पेमेंट ना हुई हो, जैसे-जैसे पेमेंट होगी लोगों का रक्षाबंधन त्यौहार की खरीदी के लिए मार्केट में आना प्रारंभ हो जाएगा। हमें लगता है 5 तारीख के बाद लोग राखिया खरीदने आना शुरू होंगे।