नितू और हुसामुद्दीन जीते , लवलीना हारी
बर्मिंघम (ईएमएस)। भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद राष्ट्रमण्डल खेलों में अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। वहीं भारत की ही ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को हार का सामना करना पड़ा है। निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया। तीनों राउंड में निकहत अपनी विरोधी मुक्केबाज पर हावी रही। वहीं एक अन्य मुकाबले में नीतू ने 48 किलो वर्ग के क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में नॉर्थ आयरलैंड की निकोल क्लाइड के रिटायर होने के कारण अंतिम चार में स्थान बनाया।
इसके बाद 57 किलोवर्ग पुरुष वर्ग में हुसामुद्दीन ने नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो पर 4-1 से जीत हासिल कर अंतिम-4 में जगह बनायी। पिछले चरण के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एक अन्य मुकाबले में महिलाओं के 70 किलोवर्ग में लवलीना को पहले दो दौर में वेल्स की रोसी एसेल्स से बंटे हुए फैसल में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। नीतू ने क्लाइड पर शुरुआती 2 राउंड में दबदबा बनाया जिसके बाद मुकाबला रोक दिया गया। नीतू अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के वजन वर्ग में खेल रही हैं। मैरीकॉम चयन ट्रायल्स के दौरान घायल हुई थीं।