खाने के तेल में 10 रुपए लीटर और आ सकती है ‎गिरावट

0

सरकार एक बार ‎फिर से खाने के तेल की कीमतें कम करने पर ‎विचार कर रही है। खाद्य सचिव ने बृहस्पतिवार को तेल कंपनियों के साथ हाल ही में बैठक की थी। इसमें हर लीटर पर कम से कम 10 रुपए कीमत घटाने की बात कही गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि हाल में तेलों की कीमतें 30 रुपए लीटर तक घटी थीं। सरकार अगर फिर से खाद्य तेलों का दाम घटाने में सफल रहती है तो त्योहारी सीजन में भी इसका फायदा लोगों को मिलेगा। खाने वाले तेल की कीमतें अभी भी 150 रुपए से ऊपर ही हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक मूंगफली तेल का भाव अभी 187.55 रुपए लीटर है। एक महीने पहले भी यह 187.88 रुपए लीटर था। सरसों का तेल 173.9 रुपए लीटर है जो एक महीने पहले 178.32 रुपए था। वनस्पति तेल का भाव 155.2 रुपए है। एक महीने पहले 163 रुपए था। सोया तेल की कीमत एक महीने में 10 रुपए घटी है। यह 165.5 रुपए से घटकर 157.84 रुपए लीटर पर आ गया है। सूरजमुखी तेल का भाव इसी दौरान 186 से घटकर 171 रुपए लीटर हो गया है। इस समय विदेशी बाजारों में तेल की कीमतें कम हैं। ऐसे में भारत में भी घटाने की मांग हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here