तमिलनाडु के एक किसान ने 19 लाख रुपए में एक बैल खरीदा है। यह अभी तक का सबसे महंगी कीमत का बिकने वाला बैल है। इस बैल का नाम वासना ब्रह्मा है। तमिलनाडु में पोंगल पर खेले जाने वाले जलीकट्टू खेल में यह बैल 8 साल में एक भी बार नहीं पकड़ा गया। जिसके कारण यह बैल रिकॉर्ड कीमत पर बिका। आमतौर पर बैल की कीमत 75000 रुपए से लेकर 100000 रुपए के बीच होती है।