होंडा जल्दी ही भारत में एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने स्कूटर की पहली झलक दिखा दी है। नया टीजर आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपनी टॉप सेलिंग एक्टिवा का ही नया वर्जन यानी होंडा एक्टिवा 7G को बाजार में उतार सकती है।
ये कयास इस कारण भी लग रहे हैं कि होंडा मोटरसाइकिल ने एक्टिवा का आखिरी अपडेटेड वर्जन होंडा एक्टिवा 6G को 2 साल पहले लॉन्च किया था। कंपनी ने नए स्कूटर को ऐसे समय में टीज किया है, जब एक ही दिन पहले उसने अपनी नई बाइक CB300F को लॉन्च किया है।
सबसे ज्यादा बिकता है ये स्कूटर
होंडा एक्टिवा कई महीनों से लगातार देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। मई में इसके 1.49 लाख और जून में 1.84 लाख स्कूटर बिके।
कंपनी ने पहला लुक किया टीज
कंपनी ने ट्विटर पर नए स्कूटर का पहला लुक अपलोड किया है। कंपनी ने अभी सिर्फ स्कूटर का फ्रंट फेस ही दिखाया है, लेकिन इतने लुक से ही एक्टिवा 7G का अंदाजा लग रहा है। हालांकि होंडा मोटरसाइकिल ने अभी तक अपनी ओर से नए मॉडल के नाम के बारे में कोई हिंट नहीं दिया है। उसने लुक जारी करते हुए कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा है…’स्टाइल के साथ मानक को इस तरह ऊंचा करें, जैसा किसी ने नहीं किया हो।’
अभी एक्टिवा 125, ग्रेजिया 125 स्कूटर बेच रही कंपनी
कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी के अलावा अभी भारतीय बाजार में एक्टिवा 125, ग्रेजिया 125 और डिओ जैसे मॉडल भी बेच रही है। हालांकि एक्टिवा जैसी सफलता किसी अन्य मॉडल को नहीं मिली है।
एक्टिवा 7G में मिल सकते हैं ये अपडेट
खबरों के मुताबिक, कंपनी होंडा एक्टिवा 7G को तीन वैरिएंट स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स और नॉर्मल में उतार सकती है। इसमें 110cc का फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन की कैपेसिटी 7.68 बीएचपी पावर और 8.79 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की होगी।
कंपनी नए होंडा एक्टिवा 7G में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स ऐड कर सकती है। इसकी कीमत भी एक्टिवा 6G से कुछ अधिक रहने के अनुमान हैं।