नगर परिषद से तिरंगा रैली निकालकर किया नगर भ्रमण

0

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हम आजादी की 75वी वर्षगाठ मना रहे है जिसके तहत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के आयोजन के अन्तर्गत 12 अगस्त 2022 को भव्य तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन लांजी नगर में किया गया जंहा रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, नगर अध्यक्ष रेखा ताराचंद कालबेले, आलोक चौरसिया, ताराचंद कालबेले, अविनाश रैंच, लालू अग्रवाल, संजय सय्याम, शिखा गोस्वामी, किशोर रामटेक्कर, विजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर, दिनेश कचवाहे, कस्तुरा वाकडे, मुकेश रणदिवे, एसडीएम ज्योति ठाकुर, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, तहसीलदार सतीश चौधरी, एसडीओ राजा खरे, सहित नगर परिषद सीएमओ, थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, वन विभाग लांजी, महिला एवं बाल विकास लांजी, पीएचई विभाग लांजी, लोक निर्माण विभाग लांजी, नगर परिषद लांजी, हॉक फोर्स, पुलिस विभाग लांजी, स्वास्थ्य विभाग लांजी, राजस्व विभाग लांजी, शैक्षणिक संस्था, नगर की जनता उक्त भव्य रैली का हिस्सा बनी।
भव्य तिरंगा यात्रा नगर परिषद से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण कर सुभाष चौक में हुआ समापन
लांजी नगर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ नगर परिषद कार्यालय लांजी से किया गया जंहा उक्त सभी जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक अमला, अधिकारी कर्मचारियो एवं क्षेत्र की जनता जिनके हाथो में देश की आन बान शान तिरंगा लहरा रहा था, देश भक्ति के नारो के साथ हर एक कदम आगे बढ रहे थे वंही डीजे की धुन में थिरकते हुये रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर सुभाष चौक से सालेटेकरी मार्ग होते हुये गुजरी से होकर मॉ लंजकाई मंदिर से मेन रोड होते हुये वापस तिरंगा यात्रा सुभाष चौक पंहुची जंहा पर रैली का वंदे मातर्म गायन कर समापन किया गया। ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का समापन भी ऐतिहासिक रहा जंहा देश भक्ति की मस्ती में हर कोई झुमते नजर आया, देश के आन बान शान के प्रतिक तिरंगा को हाथ मे लेकर देश के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुये तिरंगा यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के पैर थिरके नजर आये, खासकर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे उनकी टीम, हॉक फोर्स जवानो, पुलिस अधिकारी, सहित उक्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी, मीडिया के साथी गण भी जमकर थिरके तथा हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
देश के वीरो की झांकि रही आकर्षण का केन्द्र
तिरंगा रैली में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्रहियो के बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी (आदित्य) राष्ट्रपिता गांधीजी (खिलेश बड़मे), भारतमाता (पूर्वी नगपुरे), रानी लक्ष्मी बाई (तुषिता रहमतकर), भगत सिंह (दानिश खान) , दीपाली वाकले (डॉक्टर) , सलोनी चोरवाडे (पंजाबी) , परी वाकले (हिंदू) , याशी भार्गव (क्रिस्चियन) , हितग्राही अब्दुल शकील के पुत्र (मुसलमान) का किरदार रैली मे निभाए. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत के स्विकरत आवास के बच्चो द्वारा रैली और आकर्षित लग रही थी. बच्चो की रैली का आयोजन नगर परिषद के पीएमएवाय प्रभारी नितिन कुमार बरगैया, पीएमएवाय एमआईएस एक्सपर्ट श्रीमती अंजली डोंगरे, पीएमएवाय सहायक श्रीमती रेखा नगपुरे द्वारा किया गया।
आज सभी भारतवासियों के घरों में तिरंगा लहरायेगा-रमेश भटेरे
तिरंगा रैली के समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे द्वारा संबोधित करते हुये कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान बना रहा है इस 15 अगस्त 2022 को आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होंगे। इस 75 वर्ष की उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय और ताकतवर नेता नरेंद्र मोदी जी निवेदन किया है देश की 130 करोड़ जनता के परिवार अपने घरों में 13 अगस्त को झंडा लहराना चाहिए आज जब 13 अगस्त की सुबह होगी एक नया सवेरा लेकर आएगी सभी भारत वासियों के घरों में भारत माता का यह झंडा लहराता हुआ नजर आएगा। विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा। झंडा सिर्फ मेरा आपका नहीं है झंडा हम सबका है। झंडा हमारा अभिमान, कर्तव्य, हमारी निष्ठा है, हमारी पहचान है इसलिये आज लांजी नगर में पूरे अधिकारी, कर्मचारी, प्रशासनिक अमला, नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न पंचायत से आए हुए ग्रामीण, सरपंच, जनपद सदस्य सब ने मिलकर के सामूहिक रूप से लांजी नगर में विशाल तिरंगा रैली निकाली और सब से निवेदन किया है, सबके घरों में तिरंगा झंडा लगाएं अगस्त और 15 अगस्त को सम्मान के साथ ईमानदारी और पूरी जिम्मेदारी के साथ झंडे को फहराए और 15 अगस्त की शाम को पूरे सम्मान के साथ तिरंगे झंडे को उतारे। इस तिरंगे की ताकत यदि देखना है तो रूस और यूक्रेन के युद्ध में देखने को मिला जिसके हाथ में तिरंगा झंडा है रूस की सेना उसके तरफ नजर उठाकर भी देखने की हिम्मत नहीं कर रही है, ना उसका कुछ बिगाड़ पा रही है जिसकी गाड़ी के ऊपर तिरंगा झंडा लगा था रूस की सेना उसे कुछ नहीं कर रही थी ये ताकत है इस तिरंगे की। हमारा तीन रंगों का यह तिरंगा सबसे ऊपर केसरिया रंग हमारी शक्ति और साहस को परिचय देता है बीच का सफेद रंग शांति का प्रतीक है अहिंसा का परिचय है और हरा रंग हरियाली का प्रतीक है मेरा सभी नगरवासी क्षेत्र वासियों से निवेदन है तिरंगा जहां भी मिल रहा होगा वहां से लेकर लाएं और अपने घरों में तिरंगा फहराये।
तिरंगे के इतिहास से एसडीओपी आर्मो ने कराया अवगत
हरघर तिरंगा अभियान और भव्य रैली के समापन पर सभी शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुये एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं यह जो तिरंगा आज हमने अपने हाथों पर धारण किया है। इसके पीछे अपना एक बहुत बड़ा इतिहास है । 1906 में एक परिवर्तन किए थे कि एक ऐसा झंडा हो जिसके तले हम लोग आजादी की लड़ाई लड़ सके तो हम इसका महत्व समझेगें, झंडे के वजह से हम सब एकजुट होते हैं। उसी कड़ी में पूरे हिंदुस्तान को घर-घर तिरंगा अभियान के तहत जोडऩे का कार्य किया जा रहा है और मेरी सभी लांजी वासियों से अपील है कि इस तिरंगा अभियान को सफल बनाएं। इसी कडी में एसडीएम ज्योति ठाकुर के द्वारा समस्त लांजी क्षेत्र की जनता से उक्त अभियान में जुडकर प्रत्येक घरो में तिरंगा फहराने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here