जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम को राहुल ओर रजा से रहना होगा सावधान

0

लोकेश राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौर पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम को ऑलराउंडर सिकंदर रजा और कप्तान रेजिस चकाब्वा से सावधान रहना होगा। भारतीय टीम अपने इस दौरे में तीन एकदिवसीय मैचों की एक सीरीज खेलेगी। जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश को हराया है और इससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम को मेजबानों को हल्के में न लेते हुए पूरी ताकत से खेलना होगा। जिम्बाब्वे ने नियमित कप्तान क्रेग इर्विन के फिट नहीं होने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज चकाब्वा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
रजा इस समय अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। रजा ने सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे। उन्होंने कुल 252 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए थे। रजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर ही जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
रजा ने गत 4 हफ्ते में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 101 की औसत से 607 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाये हैं। इसके अलावा उन्होंने 22 की औसत से 11 विकेट लेने के साथ ही कुछ शानदार कैच भी लिये। इससे साफ है कि भारतीय टीम को रजा पर अंकुश लगाना होगा।
रजा के अलावा जिम्बाब्वे के नए कप्तान रेजिस चकाब्वा को भी कम नहीं माना जा सकता। साल 2008 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्य़ू करने वाले चकाब्वा की कप्तानी में ही जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया था। उन्होंने सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में 102 रनों की मैच विजेता पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here