न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में रहे रणवीर सिंह का फोकस काम से नहीं हटा है। उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। रोहित शेट्टी और फिल्म से जुड़े सूत्रों ने फिल्म से जुड़ी कई खास बातें शेयर की हैं। सूत्र ने बताया, “रणवीर सिंह पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है, लेकिन सेट पर वो बेहद बेफिक्र नजर आए। पिछले हफ्ते उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग फाइनली पूरी कर ली है। यह फिल्म का प्री क्लाइमैक्स पोर्शन था। उसमें बतौर मैजिशियन रणवीर सिंह ने सर्कस के मंच पर परफॉर्म किया। दिलचस्प बात यह है कि रोहित शेट्टी ने ‘बोल बच्चन’ की तरह यहां भी मूल फिल्म की फ्रेम टु फ्रेम कॉपी नहीं की है। वहां मूल फिल्म ‘गोलमाल’ थी। यहां मूल फिल्म ‘अंगूर’ है।”