बारिश से गरीब का आशियाना हुआ धराशायी

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गत चार-पांच दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है जिससे आमजन मानस को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत पांढरवानी के वार्ड नं. १ निवासी इब्राहिम खान का मकान गत दिवस से हो रही बारिश के चलते मंगलवार की रात्रि में मकान धराशाही हो गया जिससे गृहस्थी का सामान व लाख मिट्टी की दीवार में दब चुकी है साथ ही मकान की दीवार गिरने से बाजू में रह रहे इस्माइल खान के मकान की दीवार में भी दरारे आ गई है और बारिश निरंतर होती है तो इस्माइल का भी कज्चा मकान क्षतिग्रस्त हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस रात को मकान धराशाही हुआ है उस दिन इब्राहिम खान अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सामने स्थित दुकान में आकर सो गये थे अगर मकान के अंदर ही रहते तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था साथ ही इब्राहिम व इस्माइल खान को पीएम आवास का लाभ नही मिला है जिसके कारण कज्चे मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे है। चर्चा में इब्राहिम खान ने बताया कि चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है एवं मंगलवार की रात में अचानक मकान धराशाही हो गया उस समय परिवार के सदस्य दुकान में सोने आ गये थे अगर मकान के अंदर ही रहते तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था साथ ही यह भी बताया कि कज्चे मकान में गृहस्थी का सभी सामग्री के साथ ही ढाई क्विंटल लाख रखा हुआ था जो दीवार की मिट्टी में दब चुका है जिससे करीब ४ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। श्री खान ने बताया कि मकान गिरने से बाजू में निवासरत हमारे चाचा इस्माईल खान के मकान की दीवार में भी दरारे आ गई है एवं निरंतर बारिश होने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुआ है साथ ही यह भी बताया कि पीएम आवास का भी लाभ नही मिला है ऐसी स्थिति में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा प्रदान कर पीएम आवास का लाभ दिलवाया जायेगा।
इनका कहना है।
लगातार हो रही बारिश के चलते पांढरवानी वार्ड नं. १ निवासी इब्राहिम खान का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, पीएम आवास प्लस के पोर्टल चालू हो चुका है, नाम जुड़वाकर नियमानुसार पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।
अनीस खान
सरपंच
ग्राम पंचायत पांढरवानी ला.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here