भोपाल में प्रदेश का पहला एयर वेंटिलेटेड फ्लावर डोम

0

केंद्र सरकार की एमआईडीएच योजना में प्रदेश का पहला एयर वेंटिलेटेड फ्लावर डोम भोपाल की करौंद मंडी में बनेगा। बनाने का काम सितंबर माह से शुरू हो जाएगा। इस डोम की लागत 1 करोड़ 80 लाख रुपए मंजूर की गई है। यह डोम अगले छह माह में तैयार हो जाएगा।इस डोम के बन जाने के बाद भोपाल से फूलों के व्यापार,ओर आयात निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। वही आसपास के किसान जो बड़े पैमाने पर फूलों की खेती करते हैं। उनको फूल सुरक्षित रखने और समयानुसार बेचने की सुविधा मिल जाएगी। किसान अपने फूलों को एयर वेंटिलेटेड फ्लावर डोम में रख सकेंगे। सामान्य दिनों और त्यौहार में अच्छे दामों पर अपने फूलों की बिक्री कर पाएंगे। भोपाल से एयरसेवा होने के कारण फूलों का निर्यात भी यहां से हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here