रूपझर थाना क्षेत्र में आने वाली तन्नोर नदी की बाढ़ में दो दिन पहले बहे एक व्यक्ति की लाश तन्नोर नदी से ही बरामद कर ली गई।मृतक सम्पतसिह पिता परसराम परते 52 ग्राम पोलापट्टपरी जाम टोला निवासी है।रूपझर पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पतसिह अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसका खेत ग्राम समीप तन्नोर नदी के उस पार है। बताया गया है कि 14 अगस्त को सुबह सम्पतसिह रोज की तरह अपने खेत जाने निकला था और उसी दिन 12 बजे से इस क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण तन्नोर नदी के अलावा नाले भी उफान पर चल रहे थे। उस दिन शाम को सम्पतसिह अपने घर नहीं आया। परिवार के लोग समझे कि तन्नोर नदी पार ग्राम पोला में सम्पतसिह किसी के यहां रुक गया होगा। 16 अगस्त को तन्नोर नदी की बाढ़ कम होने पर भी सम्पतसिह घर नहीं लौटा। तब परिवार के लोगों ने ग्राम पोला पहुंचकर सम्पतसिह के संबंध में पूछताछ किये किंतु गांव वालों ने बताया कि सम्पतसिह यहां पर नहीं आया । तब परिवार के लोगों ने नदी नालों के अलावा अन्य गांवों में भी सम्पतसिह के बारे में पता लगाएं किंतु सम्पतसिह नहीं मिला। 17 अगस्त को सुबह से सम्पतसिह की खोजबीन की जा रही थी तभी तन्नोर नदी में ही पेड़ के नीचे जड़ में किसी व्यक्ति का हाथ दिखाई दिया। पेड़ के नीचे जड़ में एक व्यक्ति की लाश फसी हुई थी। जिसे बाहर निकाल कर देखें ।यह लाश संपत सिंह की थी। संभावना व्यक्त की गई है कि तेज बारिश के दौरान जब सम्पतसिह तन्नोर नदी पार कर रहा था तभी तन्नोर नदी में पानी बढ़ जाने से सम्पतसिह तन्नोर नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई।
इस घटना की रिपोर्ट 17 अगस्त की शाम को सम्पतसिह के बेटे राजेंद्र परते 30 वर्ष ने रूपझर थाना में कई थी। रूपझर पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौप दिये और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।