जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय में सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंची भारतीय टीम

0

भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे एकदिवसीय में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त जीत हासिल करने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम करने के करीब पहुंच गयी है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। अभी पाकिस्तान टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा 54 जीत के साथ शीर्ष पर है वहीं भारतीय टीम ने 53 वीं जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच अब केवल एक ही जीत का अंतर रह गया है। दूसरे एकदिवसीय में मेजबान जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में तीसरे पायदान पर बांग्लादेश है। उसे 51 मुकाबलों में जीत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here