ससेक्स के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर ने रॉयल लंदन वन-डे कप 2022 के ग्रुप ए मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्के और 18 चौके लगाकर 206 रन बनाने के साथ ही अपनी टीम को समरसेट पर 201 रनों से जीत दिलायी है। ससेक्स की कप्तानी भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के हाथों में है।
इस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए बल्लेबाज एलिस्टर ने 161 गेंद में 206 रनों की तेज पारी खेली। इस पारी के साथ ही एलिस्टर लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबालों में भारत के यशस्वी जायसवाल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 17 साल और 292 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है। एलिस्टर की इस आतिशी पारी की सहायता से ससेक्स की टीम को 201 रनों से बड़ी जीत मिली है। इस मुकाबले में समरसेट की टीम ने टॉस जीतकर ससेक्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। ससेक्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 395 रन बनाये। एलिस्टर के अलावा टीम पुजारा ने 66 और डेलरे रॉलिन्स ने नाबाद 54 रन बनाये।
इसके बाद जीत के लिए मिले 396 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए समरसेट की टीम 38.2 ओवरों में 196 रनों पर ही सिमट गयी। एंड्रयू उम्मेद ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाये। पर अन्य खिलाड़ियों के नाकाम रहने के कारण वह टीम को जीत नहीं दिला पाये।