विराट को लय हासिल करने एक अच्छी पारी की जरुरत : शास्त्री

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें लय हासिल करने के लिए एक अच्छी पारी की जरुरत है। शास्त्री ने कहा कि फिटनेस, जीत की भूख और जुनून के मामले में अभी भी विराट का कोई मुकाबला नहीं है। हमें उम्मीद है कि एशिया कप से वहा शानदार वापसी करेंगे। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाला मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
शास्त्री ने ही कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने और आईपीएल भी नहीं खेलने की सलाह दी थी। शास्त्री ने कहा, ‘मैंने हाल ही में कोहली से बात नहीं की है पर बड़े खिलाड़ी हमेशा समय पर फार्म में आ जाते हैं। एशिया कप से पहले लिया ब्रेक उसके लिए लाभदायक होगा, जिसमें उसने आत्ममंथन किया होगा।’
लौटे शास्त्री ने कहा कि मैंने हाल ही में एक आंकड़ा देखा कि पिछले 3 साल में कोहली ने अपने समकालीन केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में 3 गुना मैच खेले हैं। वह तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहा था, जिसका असर उसपर पड़ा है। इसके बाद भी उसके जैसी फिटनेस किसी अन्य क्रिकेटर के पास नहीं है। वह एक मशीन है और उसके भीतर जीत की भूख और जुनून भी है। हर बड़ा खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और उससे सीखता है। उसे भी एक अच्छी पारी की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here