शुभमन में रोहित , विराट और राहुल जैसी क्षमताएं : हरभजन

0

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर प्रशंसा की है। हरभजन ने कहा कि शुभमन में रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल जैसी क्षमताएं हैं। यहां तक कि आने वाले समय में वह भारतीय टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। वह एक सुलझे हुए बल्लेबाज हैं और उनकी तकनीक भी सधी हुई होने के साथ ही शॉट चयन भी शानदार है , इसके साथ ही उनमें रनों की भूख है और वह टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।
हरभजन ने बताया कि जब वह विजय हजारे ट्रॉफी 2017 में पंजाब की कप्तानी कर रहे थे तब उन्हें शुभमन के बारे में पहली बार पता चला। उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं ने मुझे शुभमन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह प्रतिभावान खिलाड़ी है। हम उसे इस साल रणजी ट्रॉफी में अवसर दे रहे हैं। हमें उसके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। तब मैंने इसपर जवाब दिया कि अगर वह प्रतिभावान है तो हम उसे भविष्य की जगह अभी क्यों न अवसर दें? इसपर चयनकर्ताओं ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें लेकर निश्चित हूं, मैंने कहा मैं 100 फीसदी निश्चित हूं।’
शुभमन ने हरभजन के भरोसे को बनाये रखते हुए अपने दूसरे ही मैच में ही असम के खिलाफ 121 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी पंजाब की ओर से दूसरे ही मैच में 129 रन बनाए थे। हरभजन ने कहा, ‘जब वह पहली बार पंजाब के लिए खेला तो मुझे लग गया कि उनके पास तेज गेंदबाजी खेलने के लिए बहुत समय है। वह छोटी गेंदों को बहुत अच्छा खेलते हैं, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने योग्य बनाता है। वह छोटी गेंद को स्क्वैर लेग की जगह मिड-ऑन और मिड-विकेट की ओर खेलते हैं, जो दिखाता है कि उनके पास कितना समय है।’ भारतीय टीम में जगह पानेके बाद शुभमन ने अपने खेल से सभी का ध्यान खींचा है। इस युवा बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे दौर में भी शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here