इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि टी20 क्रिकेट को कुछ लोगों ने एक व्यवसाय बना दिया है। स्टोक्स के अनुसार आज जिस तरह से फ्रैंचाइजी क्रिकेट चल रहे हैं उससे यह एक कारोबार बन गया है। आज बहुत सारी फ्रैंचाइजी सामने आई हैं जिनके पास दुनिया भर में और विभिन्न देशों में कई टीमें हैं। इसमें भारत की आईपीएल, कैरेबियाई देशों की (प्रीमियर) लीग के बाद दक्षिण अफ्रीका और यूएई भी लीग क्रिकेट शुरु कर रहे हैं। इस प्रकार देखा जाये तो कई फ्रेंचाइजी टीमें बनी हैं जिससे यह कहा जा सकता है कि टी20 कुछ लोगों के लिए एक कारोबार बना हुआ है।
स्टोक्स ने कहा कि यह एक प्रकार से अच्छा भी है। इससे क्रिकेट के बाहर जीवन, सुरक्षा और इस तरह की हर चीज के मामले में खिलाड़ियों के लिए 15 साल पहले की तुलना में बहुत अधिक अवसर हैं क्योंकि इसमें अच्छा पैसा शामिल है। टी20 लीग 15-20 साल पहले की तुलना में बहुत अधिक हो गयी हैं। उन्होंने कहा, पेशेवर खेल में एक करियर बहुत कम अवधि के लिए होता है। आप न केवल जितना हो सके अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं। ऐसे में आपको भविष्य के बारे में भी सोचना होगा। उसको देखें तो टी20 ने खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा का अवसर दिया है।
क्रिकेट जगत के अधिक टी20 मैचों के पक्ष में होने के बाद भी स्टोक्स को उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट भविष्य में भी बना रहेगा। उन्होंने कहा, मैं टेस्ट क्रिकेट को खत्म होते नहीं देखता। मैं इस प्रारूप का बहुत बड़ा एमबेस्डर हूं। यह क्रिकेट का शिखर है, टेस्ट मैच इसका शुद्धतम रूप है। मैं कभी भी टेस्ट मैच क्रिकेट को कहीं भी जाते हुए नहीं देख सकता। भले ही टी20 क्रिकेट ने खेल का चेहरा बदल दिया है, टेस्ट मैच क्रिकेट अभी भी मेरी राय में खेल का शिखर है।










































