बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों के शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के प्रेशर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के साथ ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि वो OTT पर रिलीज हुई है। जान्हवी से जब ये पूछा गया कि वो फिल्म की रिलीज के पहले दिन कैसा महसूस करती हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब फिल्म OTT पर रिलीज होती है तो ये एक अलग तरह का अहसास होता है, क्योंकि जब आप रिलीज से पहले एक मीडिया प्रिव्यू करते हैं, तो उनके रिएक्शन से आपको पता चल जाता है कि ऑडियंस आपकी फिल्मों पर कैसा रिएक्शन देने वाले हैं। वहीं OTT रिलीज पर नंबर का प्रेशर इतना ज्यादा नहीं होता है। इसलिए एक बार जब आपको उनका रिएक्शन मिलता है, तो आप थोड़ा कंफर्टेबल हो जाते हैं। इस फिल्म के प्रिव्यू के दौरान ही मैंने सुना था कि लोग मेरे और फिल्म के लिए पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसलिए मुझे उस रात अच्छी नींद आई थी। मुझे ये टेंनश नहीं थी कि ये 5 करोड़, 3 करोड़ या 2 करोड़ कमाएगी।’










































