बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि शाहरुख खान के पास ऐसा क्या है, जिसे वो पाना चाहते हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि शाहरुख के घर मन्नत को खरीदने का ऑफर शाहरुख से पहले उन्हें मिला था। लेकिन उनके पिता सलीम खान ने उन्हें इसे खरीदने से मना कर दिया और इस वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। सलमान ने बताया, ‘शाहरुख खान का घर मन्नत खरीदने का ऑफर सबसे पहले मुझे मिला था। उस समय मैंने अपना करियर की शुरुआत ही की थी। फिर जब मैंने ये बात अपने पिता सलीम खान को बताई तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतने बड़े घर का क्या करोगे? अब मैं शाहरुख खान से पूछना चाहता हूं कि आप इतने बड़े घर में करता क्या करते हो?’