मल्टी पर्पज व्हीकल इनोवा के नए मॉडल होंगे लॉन्च

0

चालू साल के नवंबर महीने में टोयोटा अपनी पॉपुलर मल्टी पर्पज व्हीकल इनोवा के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। नई इनोवा मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी अपडेट होगी।इस फोर्थ जनरेशन मॉडल का नाम इनोवा हाइक्रॉस होगा। रिपोर्टों से पता चलता है कि इनोवा हाइक्रॉस की जनवरी 2023 से बिक्री शुरू हो जाएगी और इसे इनोवा क्रिस्टा के साथ ही बेचा जाएगा।
इनोवा भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर मल्टी पर्पज व्हीकल है।एमपीवी ने अपनी व्यावहारिकता और विश्वसनीयता के कारण एक आइकॉनिक स्टेटस हासिल किया है।इनोवा का विशाल और आरामदायक केबिन इसे काफी पसंदीदा बनाता है।लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए यह एक काफी अच्छी पसंद है.इनोवा हाइक्रॉस को इंडोनेशिया जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा और संभवतः इसे ‘इनोवा जेनिक्स’ कहा जाएगा।अगले महीने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लॉन्च के बाद यह इस साल भारत में कंपनी की दूसरी बड़ी पेशकश होगी।इनोवा हाइक्रॉस एक नए प्लेटफॉर्म के साथ आएगी जो तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस है.इनोवा हाइक्रॉस की खास बात यह है कि इसमें सामान्य डीजल इंजन के मुकाबले केवल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, जो इसे एक बेहतर ऑप्शन बनाने में काफी योगदान देगा।
हाल ही में डीजल इंजन को छोड़ने का टोयोटा का पहली बार नहीं है।कंपनी की आने वाली एसयूवी हाइराइडर भी केवल पेट्रोल-हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी।हालांकि, इनोवा हाईक्रॉस का इंजन हाइराइडर के 1.5-लीटर इंजन के बजाय 2.0-लीटर का बड़ा इंजन होगा।इनोवा हाइक्रॉस के साइज की बात करें तो यह करीब 4.7 मीटर लंबा होगी और इसमें 2,850 मिमी व्हीलबेस होगा।इसका मतलब है कि नई इनोवा इनोवा क्रिस्टा से थोड़ी लंबी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here