विक्रम त्रिवेदी करेंगे हनुमान जी का चोला धारण

0

बालाघाट नगर में पानीपत की तर्ज पर हर वर्ष दशहरा चल समारोह निकाला जाता है इस वर्ष भी दशहरा चल समारोह बड़े धूमधाम के साथ निकाला जाएगा, इसकी तैयारी महावीर सेवादल समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। इस वर्ष हनुमान जी का चोला विक्रम त्रिवेदी द्वारा धारण किया जाएगा, जिसके लिए साधक विक्रम त्रिवेदी द्वारा हनुमान जी की 40 दिवसीय साधना शुरू कर दी गई है।

विजयादशमी पर्व में निकाले जाने वाले चल समारोह को लेकर नगर के नये श्री राम मंदिर में महावीर सेवादल समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें चल समारोह के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ दशहरा पर्व मनाया जाएगा और चल समारोह निकाला जाएगा।

इसके संबंध में चर्चा करने पर महावीर सेवादल समिति के पदाधिकारी अमन गांधी ने बताया कि महावीर सेवा दल समिति द्वारा हर वर्ष बड़े धूमधाम के साथ दशहरा पर्व मनाया जाता है इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र हनुमान जी की शोभायात्रा रहती है चल समारोह का 60 वा वर्ष है। इस वर्ष विक्रम त्रिवेदी द्वारा हनुमान जी का चोला धारण किया जाएगा, इनका नाम फाइनल किया गया है ये सेवादल समिति में रहकर पिछले 4 से 5 वर्ष से हनुमान जी की सेवा कर रहे हैं। इस बार भी चल समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here