एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढी, लेकिन नहीं बढ रहे यात्री राजा भोज एयरपोर्ट पर पिछले महीने से बढा दी है सुविधाएं

0

शहर के राजा भोज एयरपोर्ट पर सुविधाएं तो बढा दी गई लेकिन यात्रियों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। बीते जुलाई महीने की शुरुआत में ही यहां एक्जीक्यूटिव लाऊंज, शराब की दुकान एवं बाडी स्पा जैसी सुविधाएं शुरू हुई हैं। इसके बावजूद यात्रियों की संख्या बढ़ने के बजाय कम हो गई है। कोरोना संकट के दौरान बेहद कम यात्री होने के बाद उम्मीद थी कि संक्रमण का दौर समाप्त होते ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसा हुआ भी। मार्च में लंबे समय बाद भोपाल से विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार गई, लेकिन इसके बाद संख्या कम होती गई। अथारिटी के लिए चिंता की बात यह है कि जून के मुकाबले जुलाई में यात्रियों की संख्या फिर से कम हो गई है। एयरपोर्ट अथारिटी को उम्मीद थी कि जुलाई के पहले सप्ताह में एक्जीक्यूटिव लाऊंज, शराब की दुकान एवं बाडी स्पा जैसी सुविधाएं शुरू होने से यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन हुआ इसकं उल्टा। जून के मुकाबले नौ हजार तीन सौ चार यात्री कम हो गए। जून माह में 95 हजार 885 यात्रियों ने सफर किया। जुलाई माह में यह संख्या कम होकर 86 हजार 581 रह गई। भोपाल से रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत इस साल चार उड़ानें शुरू हुईं। अलायंस एयर ने जबलपुर, ग्वालियर एवं बिलासपुर उड़ान प्रारंभ की। फ्लाय बिग की हैदराबाद उड़ान भी प्रारंभ हुई। माना जा रहा था कि इन चारों उड़ानों की वजह से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी पर ऐसा नहीं हो सका। फ्लाय बिग ने तो उड़ान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। अलायंस एयर को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। उड़ानों को कई बार निरस्त किया जा चुका है। यही हाल आगरा एवं प्रयागराज उड़ान का है। सुविधाओं में कोई कमी नहीं है। इस बारे में कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज का कहना है कि एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। एयरलाइंस कंपनियों को यात्री संख्या बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। हम विभिन्न् शहरों तक स्लाट देने को तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here