नगरपालिका बालाघाट में पीआईसी की प्रथम बैठक मंगलवार को आहूत की गई लेकिन सभी विभागों के सभापति नहीं पहुंचने से यह बैठक औपचारिक रहीं। पीआईसी के गठन के बाद पहली बैठक होने के चलते कुछ सभापति गणों द्वारा अहमियत देते हुए उपस्थिति दर्ज कराई गई, लेकिन कुछ महिला पार्षद हरितालिका तीज त्यौहार होने के चलते नहीं पहुंच सके।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर सहित अन्य कुछ सभापति व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बैठकर चर्चा नगर विकास से जुड़े कुछ विषयों पर की गई लेकिन पूरी पीआईसी बैठक में नहीं होने के चलते प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी नहीं दी जा सकी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर व सभापति गणों द्वारा नगरपालिका के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया गया और उन शाखाओं में किस प्रकार कार्य किए जाते हैं इसका अवलोकन किया गया।
बैठक के संदर्भ में चर्चा करने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने बताया कि यह पीआईसी की प्रथम बैठक थी। नगर विकास के लिए जो प्रस्ताव तैयार किए गए थे उन प्रस्तावो पर चर्चा की गई, उन्हीं बिंदुओं को लेकर आने वाले समय में काम करेंगे। आज त्यौहार का दिन था इसलिए कुछ सभापति बैठक में नहीं पहुंचे, आने वाले समय में जब सभापति उपस्थित रहेंगे तब विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। नगरपालिका के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करने का उद्देश्य यही था कर्मचारी अपने यूनिफॉर्म में आये हैं या नहीं तथा कर्मचारियों की किस प्रकार उपस्थिति रहती है यह जानने व विभिन्न शाखाओं से रूबरू होने उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।