प्रथम पूज्यनीय विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की उपासना का पर्व गणेश उत्सव जिले भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भक्तिभाव के साथ गणेश जी की स्थापना की गई और सुबह शाम पूजा अर्चना की जा रही है, नगर मुख्यालय से लगे मायल नगरी ग्राम भरवेली के ऊंची बारंग वार्ड नंबर 2 दुर्गा चौक में सार्वजनिक रूप से गणेश जी की स्थापना की गई है जिसमें सुबह से शाम तक पूजा-अर्चना की जा रही है व रात्रि के समय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार की रात्रि में छत्तीसगढ़ राजनांदगांव के एकता जागरण ग्रुप के देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें 6 सगी बहनों द्वारा संगीतमय देवी जागरण की प्रस्तुति दी गई। इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए धार्मिक देवी गीतो को सुनकर श्रद्धालु भक्तगण भक्ति से सराबोर हुए और देवी गीतों पर जमकर थिरकते रहे। यह कार्यक्रम जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, भरवेली सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन व हीरापुर सरपंच शांति गुड्डा दीवान के प्रमुख उपस्थिति में हुआ। देवी जागरण कार्यक्रम में ग्राम भरवेली के अलावा आसपास के ग्रामों के भी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और इस पूरे कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। आपको बताये कि वार्ड नंबर 2 में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा यहां पहली बार गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है, 9 सितंबर को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर गणेश उत्सव का समापन किया जाएगा।