ग्राम माटे में एक व्यक्ति को लाठी, कुल्हाड़ी से मारकर किये घायल

0

किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम माटे में इसी इसी ग्राम के व्यक्ति को लाठी कुल्हाड़ी से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया ।घायल व्यक्ति दशाराम पिता बाजीराम पांचे 55 साल ग्राम माटे निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दशाराम तीन भाइयों में मंझला है जो अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता है। जिसके परिवार में पत्नी और एक बेटा एक बेटी है। बेटी की शादी पहले ही हो गई है । बेटा गोविंद की शादी पिछले वर्ष ही हुई है।बताया गया है कि 4,5 महीने से दशाराम और उसकी की पत्नी फूलवती के बीच झगड़ा हुआ था और दशाराम ने उसे मारपीट कर दिया था तब से फूलवंती अपने मायके कन्नड़गांव में रह रही है और बेटा गोविंद शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद मजदूरी करने चला गया था। गोविंद पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल ग्राम रजेगांव कायदी रहा रहा है। घर में दशाराम अकेला रहता था। बताया गया है कि 6सितंबर को गोविंद पत्नी के साथ अपने गांव माटे आया था । 8 सितंबर को सुबह दशाराम ने अपने बेटे गोविंद और बहू के साथ मे खाना खाया ।जिसके बाद गोविंद पत्नी के साथ अपने ससुराल रजेगांव चला गया था और दशाराम घर से कुल्हाड़ी लेकर लकड़ी लाने जंगल जाने के लिए निकला था । 11 बजे करीब दशाराम गांव समीप नहर किनारे रोड पर घायल बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।जिसके सिर हाथ मस्तक के अलावा शरीर के अन्य अंगों में लाठी कुल्हाड़ी के निशान थे।दशाराम को घायल बेहोशी की हालत में देखे जाने पर मोके पर गांव वालों की भीड़ लग गई थी।खबर मिलते ही दशाराम का बड़ा भाई ओझाराम पहुचा और घायल दशाराम को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। दशाराम को किसने मारपीट किया, उसके होश आने के बाद ही स्पष्ट होने की संभावना है ।बताया गया कि दशाराम को मारपीट किए जाने और उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किये जाने की खबर उसके बेटे गोविंद ने अपनी मां और मामा लोगों को फोन से दी किंतु वे लोग जिला अस्पताल नहीं पहुंचे ।जिला अस्पताल पुलिस ने घायल दशाराम के बड़े भाई ओझाराम का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना किरनापुर भिजवा दी है। जिला अस्पताल में भर्ती दशाराम की हालत गंभीर बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here