नेशनल टेस्ंिटग एजेंसी ने बुधवार को नीट के नतीजे जारी किए गए । जिसमे वार्ड नं १४ गंगोत्री कालोनी निवासी स्व. अशोक अर्जे के सुपुत्र वैभव अर्जे ने नीट की परीक्षा उत्र्तीण कर ७२० में से ५९३ अंक हासिल कर परिवार व समाज का नाम रौशन किया और उत्र्तीण हुये। इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिजनों को दिया।
गौरतलब है कि नीट परीक्षा मे उत्र्तीण हूए वैभव अर्जे को परिवारों ने तो बधाई दी साथ ही कोष्टी समाज उन्नति परिषद वारासिवनी द्वारा स्थानीय कबीर कुटी भवन मे कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी,सदस्यगण, समाज के वरिष्ठजनों , युवा कार्यकारिणी एवं महिला कार्यकारिणी नें माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित कर वैभव के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान वैभव अर्जे ने कहा कि नीट की परीक्षा उनके द्वारा इंदौर सेंटर में दी और पहले ही अटेेंमट में क्वालीफार्ई कर लिया। उन्होने बताया कि १२ वी के बाद वे लगातार नीट की तैयारी में जुट गए और प्रतिदिन ८ से ९ घंटे पढाई करते थे पिताजी के देहांत के बाद उनके लिये कुछ करना था। जिससे उनका नाम रोशन हो सके इसलिए लगातार पढाई की और उनके आर्शीवाद से आज क्वालीफाई हो गया, पढाई पूर्ण होने के बाद वैभव ग्रामीण क्षेत्रों अपनी सेवॉए प्रदान करना चाहते है। वही कोष्टी समाज अध्यक्ष मनीष हेड़ाउ ने समाज के समस्त बच्चों को वैभव जैसे परीक्षा की तैयारी कर सफलता नये आयाम स्थापित करने और शिक्षा जैसे क्षेत्रों मे आगे बढ़कर कुछ बने और समाज सहित परिवार का नाम रौशन करने का आग्रह किया। इस दौरान कोष्टी समाज अध्यक्ष मनीष हेडाउ,उपाध्यक्ष अरविंद कुल्हाडे, कोषाध्यक्ष विशाल गोखले, सहसचिव सोनू सोनकुसर, वरिष्ठ सलाहकार, अजय हेडाउ, योगेश बांगडे, रविकांत गोखले, पवन पातरे, आदित्य कुल्हाडे, पंकज पखाले, सोनू हेडाउ अंकित नंनदवार सहित समाज के समस्त लोगो द्वारा बधाई प्रेषित की गई।