चांगोटोला क्षेत्रवासियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

0

बार-बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का चांगोटोला नगरवाड़ा में स्टॉपेज नहीं दिए जाने और क्षेत्रवासियों को जबलपुर से गोंदिया के लिए चार लोकल ट्रेनों की सौगात ना मिलने से चांगोटोला क्षेत्र के कई गांवों के लोग काफी नाराज हैं.जिन्होंने अपनी मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं होने पर ऐतराज जताते हुए सोमवार को नगरवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर, रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.क्षेत्रीय रेल संघर्ष समिति परिक्षेत्र चांगोटोला (नगरवाडा)  के बैनर तले सौंपे गए  ज्ञापन और सांकेतिक प्रदर्शन में जहां स्थानीय लोगों ने लोकल ट्रेनें शुरू ना होने पर अपनी नाराजगी जताई, तो वहीं उन्होंने सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिए जाने पर ऐतराज जताते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी इस मांग को 1 माह के भीतर पूरी कराए जाने की गुहार लगाई है.जहां क्षेत्रवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 1 माह के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो आगामी माह 12 अक्टूबर को क्षेत्र के 200 गांव के ग्रामीणों द्वारा रेलवे पटरी पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं उन्होंने 12 अक्टूबर को उग्र आंदोलन कर रेल मंत्री और प्रशासन का पुतला दहन करने की भी चेतावनी दी है.जिन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि12 अक्टूबर को किए जाने वाले उग्र आंदोलन के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती, तो क्षेत्रवासियों द्वारा आमरण भूख हड़ताल की जाएगी.

इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान नगरवाड़ा स्टेशन प्रबंधक द्वारा क्षेत्रवासियों से प्राप्त हुए ज्ञापन से रेलवे विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराने और क्षेत्रवासियों की मांग रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाने की बात कही गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here