महिला कांग्रेस ने फूंका शिवराज सरकार का पुतला

0

सीएजी रिपोर्ट में पोषण आहार घोटाला सामने आते ही विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा इसका काफी विरोध किया जा रहा है। महिला कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार द्वारा किए गए पोषण आहार घोटाले को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे के नेतृत्व में हनुमान चौक के समीप स्थित कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए, जहां उनके द्वारा पोषण आहार घोटाले को लेकर नारेबाजी करते हुए शिवराज सरकार का पुतला दहन किया गया।

महिला कांग्रेस द्वारा पोषण आहार घोटाले को लेकर पुतला दहन किए जाने की जानकारी लगते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। सीएसपी अंजूल अयंक मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत महिला बल के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय के समीप पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी के चलते पुतले को पूर्ण रूप से जलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा बुझा दिया गया लेकिन इन सबके बीच महिला कांग्रेस द्वारा पुतला दहन करने एवं पोषण आहार घोटाले को लेकर शिवराज सरकार का विरोध करने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से भिजवा दिया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने बताया कि आज उन्होंने शिवराज सरकार का पुतला दहन किया है। महिला बाल विकास विभाग में जो बच्चों के लिए पोषण आहार आता है वह महिला बाल विकास और शिवराज सरकार के देखरेख में वितरित होता है, सभी जानते हैं पोषण आहार कागजों में आता है इस पूरे मामले की तहकीकात की गई तो पोषण आहार ऑटो रिक्शा और बाइक में आना पाया गया। यह कहे कि पोषण आहार में शिवराज सरकार द्वारा डाका डाला गया, मासूम गरीब बच्चों के भोजन में डाका डालने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है महिलाएं सड़क पर उतर चुकी है अब इस सरकार का विनाश बहुत जल्द है।

वहीं इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि व्यापम के बाद डंपर घोटाले से भी पेट नहीं भरा तो बच्चों के पोषण आहार में भी शिवराज सरकार ने सेंधमारी की है यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है। पोषण आहार में दो हजार करोड़ का घोटाला किया गया है शिवराज सिंह चौहान के नीचे यह विभाग आता है पोषण आहार का पैसा खाकर इस घोटाले के पैसों के माध्यम से चुनाव लड़ने की तैयारी वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही है।

वहीं इस दौरान मौजूद सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी महिला कांग्रेस द्वारा घोटाले के विरुद्ध ज्ञापन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाना है उसी संदर्भ में कोतवाली पुलिस और महिला बल लगाया गया था, जो संपन्न हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here