पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति और पदोन्नति के आदेश जारी नही होने पर शिक्षकों में मध्यप्रदेश सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है। इन मांगों को लेकर भोपाल में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन था जिसमें शामिल होने अध्यापक शिक्षक साथियों को भोपाल घुसने नहीं दिया गया और लाठीचार्ज कर भोपाल से 20 किलोमीटर दूर छोड़ा गया। जिससे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक साथियों में सरकार के प्रति आक्रोश और बढ़ गया है, उसी को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा 14 सितंबर से जिला एवं ब्लाक स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी एवं शिक्षक गण बुधवार की दोपहर में अंबेडकर चौक के समीप उद्यान में एकत्र हुए और उद्यान में बैठकर उनके द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। पहले दिन ही करीब आधा सैकड़ा शिक्षकगण शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए संगठन की एकता का परिचय दिया।
इस दौरान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पारधी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल हो यह प्रमुख मांग है। अध्यापक साथियों के वर्ष 2018 से लेकर क्रमोन्नति और पदोन्नति के आदेश जारी नहीं हो रहे हैं इसे जारी कराने के लिए अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन एवं रैली का कार्यक्रम भोपाल में था लेकिन भोपाल में हमारे साथियों पर एवं महिला बहनों पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें गाड़ियों में भरकर भोपाल से करीब 20 किलोमीटर दूर छोड़ा गया, जिससे बरसात में सभी हड़ताली साथी एवं महिला बहने गीले हो गए थे। उसी के विरोध में ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती सभी अध्यापक शिक्षक साथी स्कूल वापस नहीं जाएंगे। इस आंदोलन को तालाबंदी तक ले जाएंगे और सरकार से अपनी मांगे मनवाकर रहेंगे।