बिलाबॉन्ग स्कूल में नर्सरी की साढ़े तीन साल की छात्रा से रेप के सनसनीखेज मामले को लेकर पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एसआईटी की टीम स्कूल पहुंची और टीम ने वरिष्ठ स्कूल प्रबंधन के सदस्यों के बयान दर्ज किए और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर चेयर पर्सन, प्रिंसिपल और ट्रांस्पोर्ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में लैंगिक अपराधों को छिपाकर लापरवाही बरतने, परिवहन नियमों का उल्लंघन करने समेत अन्य लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत की गई है। बिलाबॉन्ग स्कूल पहुंची एसआईटी की टीम ने स्कूल में प्रिंसीपल और डायरेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों को भी तलब किया था, साथ ही स्कूल से जीपीएस डाटा लिया और आरोपी ड्राइवर हनुमंत जाटव का रिकार्ड भी खंगाला गया। इसके अलावा महिला केयर टेकर उर्मिला साद का भी रिकार्ड मांगा गया। बस ड्राइवर हनुमत जाटव और परिचालक उर्मिला साहू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसआइटी की जांच में बिलाबॉन्ग स्कूल के चेयरमैन नज्म जमाल, डायरेक्टर ऑपरेशन फैजल अली ट्रांस्पोर्ट मैनेजर सैय्यद बिलाल, व प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है, कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वही जेल सूत्रों के अनुसार बिलाबॉन्ग स्कूल के बस चालक हनुमंत जाटव और उर्मिला साहू को जेल में दाखिल करने के बाद उर्मिला को महिला सेल भेज दिया गया। हनुमंत जाटव जब गोल पर पहुंचा तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। सूत्र बताते है की उसे सजा काट रहे कैदियों ने कपड़े बदलते समय पीटा।










































