देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद शंकर शाह पुत्र कुँवर रघुनाथ शाह समस्त समाज के राजा थे, जिन्होंने अंग्रेजो से लोहा लेकर राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया था,इस बात को ध्यान में रखते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद द्वारा राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह का हर्षोल्लास के साथ बलिदान दिवस मनाया गया. जहाँ उनके 165वे बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन किए गए. वारासिवनी रोड स्थित रानी वीरांगना सामुदायिक भवन में आयोजित इस 165 वे बलिदान दिवस पर परिषद के समस्त पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं ने राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह के छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर, उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया.वहीं विशेष पूजा अर्चना कर उद्बोधन कार्यक्रम संपन्न कराया गया. जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने राजा रघुनाथ शाह,शंकर शाह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान को याद किया. वहीं उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर गोंडवाना राज्य की स्थापना करने का संकल्प लिया गया










































