वर्षों से लंबी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जहां एक ओर आजाद अध्यापक संघ द्वारा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है,तो वहीं दूसरी ओर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सूची जारी ना होने पर गुरुजी संघ सरकार से खासा नाराज है. जिन्होंने अब सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने और प्रदेश के समस्त 32हजार गुरुजीयों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.अपने इसी आंदोलन की रणनीति बनाने रविवार को नगर के आम्बेडकर गार्डन में गुरुजी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. गुरुजी और अध्यापक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किए गए इस सांकेतिक प्रदर्शन में उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 25 सालों में उनकी 1 सूत्रीय मांग को अब तक पूरे नहीं किए जाने की बात कही है.जिन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि 1997 में भर्ती होने के बाद इन 25 सालों में आज तक प्रदेश सरकार ने उनकी किसी भी मांग पर ध्यान नहीं दिया है, वहीं उनकी मुख्य मांग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सूची जारी नहीं की गई है.जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं जनवरी 2018 में इसकी घोषणा की थी लेकिन उन्होंने अब तक उनकी यह घोषणा पूरी नहीं की है. जिससे समस्त गुरुजी काफी नाराज हैं,जिसके चलते विराट आज संघ के माध्यम से सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. इसी मांग क़ो लेकर 25 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.यदि उस ज्ञापन के माध्यम से भी मांग पूरी नहीं की जाती तो फिर गुरु जी और अध्यापक सड़को पर उतर कर आंदोलन करेंगे, फिर भी मांग पूरी ना होने पर प्रदेश के समस्त 32हजार गुरुजी शिक्षक अअनिश्चितकालीन हड़ताल कर आमरण अनशन शुरू कर देंगे..










































