खिर्री में नाली की सफाई नही होने से निवासरत लोगों के घरों में घुस रहा पानी

0

नगर मुख्यालय से लगभग ७ किमी. दूर ग्राम पंचायत खिर्री में नालियों की साफ-सफाई नही होने के कारण गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है एवं बारिश का पानी निवासरत लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे ग्रामीणजनों में पंचायत के जिम्मेदारों के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। खिर्री के पंचायत भवन के सामने स्थित वार्ड नं. ९ व १० के नालियों की लंबे समय से साफ-सफाई नही की गई है एवं कुछ स्थानों तक नाली का निर्माण नही किया गया है जिसके कारण गत दिवस से हो रही बारिश के कारण रोड़ किनारे निवासरत लोगों के घरों एवं मवेशी बांधने के कोठे में पानी घुसने के कारण खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मकान व मवेशी बांधने के कोठे में नमी आने के कारण क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। बारिश के पूर्व से सरपंच, सचिव से नाली की साफ-सफाई एवं पक्की नाली का निर्माण करवाये जाने की मांग ग्रामीणजनों के द्वारा की जा रही है परन्तु उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गत दिवस से रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है और पानी निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण ग्रामीणजनों को परेशानी भी हो रही है इसी तरह ग्राम पंचायत खिर्री में भी पानी की निकासी नही होने के कारण शनिवार को दोपहर में हुई तेज बारिश के चलते रोड़ किनाने निवासरत लोगों के घरों व मवेशी बांधने के कोठे में करीब २ से ३ फीट पानी जमा हो जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ साथ ही पानी में रहने के कारण मवेशी बीमार हो रहे है एवं निवासरत लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के पूर्व पंचायत से मांग की गई थी नाली की साफ-सफाई करवाये परन्तु उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है साथ ही पानी निकासी नही होने से ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं शनिवार को वार्ड नं. ९ व १० में निवासरत १० लोगों के मकान व मवेशी बांधने के कोठे में २ फीट पानी जमा हो गया था जिससे दिनभर बाल्टी से खाली किया गया। जिसके बाद पैरा बिछाकर मवेशियों को बांधा गया परन्तु नमी होने के कारण मवेशी बीमार हो रहे है एवं पानी में चलने के कारण हमारे पैरों में भी नमी आ गई है जिससे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और ऐसी ही स्थिति बनी रही तो मकान व मवेशी बांधने के कोठे क्षतिग्रस्त हो सकते है इसलिए पंचायत से मांग है नाली की साफ-सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था कर जिन वार्डों में नाली नही है वहां पक्की नाली का निर्माण करवाये ताकि पानी निकासी की समस्या से निजात मिल सके। नाली की सफाई नही होने पर ग्रामीणजन कठोर कदम उठाने बाध्य होगें जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत खिर्री सरपंच श्रीमती सुनिता पटले ने बताया कि समय-समय पर नालियों की साफ-सफाई करवाई जाती है परन्तु गत दिवस से बारिश हो रही है और खेतों का पानी भी नाली में आ जाने के कारण पानी की निकासी नही हो पाई जिसके कारण कुछ लोगों के मकानों में पानी घुस गया था, जल्द ही नालियों की साफ-सफाई करवाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी एवं जिन वार्डों में नाली नही है उक्त वार्डों में पानी नाली का निर्माण करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here