नए सेंट्रल विस्टा भवन के निर्माण को लेकर लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा कुछ मांगो को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई थी जिसमें दिल्ली के सेंट्रल विस्टा भवन के निर्माण में घोटाले का उल्लेख कर अपनी विभिन्न मांगे पूरी नहीं होने पर सेंट्रल विस्टा भवन को उड़ाने की धमकी दी थी। जिस पर दिल्ली पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते को रविवार की रात्रि 8 बजे भोपाल स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया।
इस मामले की जानकारी लगते ही जिले में इसकी काफी चर्चा रही। बताया जा रहा है की सोमवार की शाम को पुलिस पूर्व विधायक किशोर समरीते को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। इस मामले में कार्यवाही आईबी की टीम द्वारा की जा रही है, श्री समरीते के ऊपर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण बनाते हुये कार्यवाही की गई।
इस पूरे मामले की जानकारी लगते ही पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता लेकर पूर्व विधायक किशोर समरीते पर की गई कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या करते हुये बेवजह जबरन गिरफ्तार किया जाना बताया है। श्री मुंजारे ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व विधायक किशोर समरीते को रविवार की रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया भोपाल की पुलिस के द्वारा और कोराड़ थाने में बिठाकर रखा गया है, उन्हें जबरन गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है इससे किसी को भी अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने का अधिकार नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक को बिना वजह गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जो नई दिल्ली में बनना है जिसमें लोकसभा भवन, प्रधानमंत्री आवास और उनकी एजेंसी बन रही है जो लगभग 20000 करोड का बन रहा है। भारत एक गरीब देश है यहां महंगाई बेरोजगारी बढ़ी हुई है उस पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया जा रहा है उस पर श्री समरीते ने सवाल उठाया है। लोकसभा भवन प्रधानमंत्री आवास अभी ठीक स्थिति में है तो अभी इसकी जरूरत क्या है। बड़े जोर शोर से बताया जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाला है तो चाय बेचने वाले को 8000 करोड़ का मकान क्यों चाहिए, सरकार ने महंगाई बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए।