जिले में जिले के ग्रामीण अंचलों में मधुमक्खियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.जहां हाल ही में मधुमक्खी के हमले से पायली निवासी मजदूर सुखराम नगपुरे की मौत हो गई थी, तो वहीं एक अन्य मजदूर घायल हो गया था.जिसका जिला अस्पताल में अब भी उपचार जारी है.इसी बीच खेत में काम कर रहे एक 62 वर्षीय किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है.ताजा मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धड़ी का है. जहां के 62 वर्षीय किसान लट्टी पिता केव बागड़े को मधुमक्खी के हमले से घायल होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धडी निवासी लट्टी बागड़े किसान है जो रोजाना की तरह गुरुवार को भी अपने खेत गया हुआ था. जहां बकरियों के लिए चारा काटते वक्त झाड़ में छाता बना कर बैठी मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से बचने के लिए लट्टी पहले तो फसल लगी बंधीयो के पानी में लेट गया लेकिन मधुमक्खी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. जिस पर उसने अपने आप को कपड़े से लपेट लिया और भागता हुआ घर आया. जहां इस हमले से बुरी तरह जख्मी होने पर उनके परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार जारी है.










































