किरनापुर पुलिस ने डबल मनी के मामले में एक और व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिए गिरफ्तार आरोपी सेवकराम बल्ले 47 वर्ष ग्राम भानेगाव निवासी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डबल मनी इस मामले में सेवक राम बल्ले ग्राम भानेगांव निवासी ने कुछ लोगों से डबल रुपए करने का हवाला देकर उनसे रुपए लेकर जो चेक दिए थे सेवक राम बल्ले ने उन चेको पर फर्जी हस्ताक्षर किए थे। जिसकी शिकायत हाल ही में की गई थी। इस शिकायत के आधार पर किरनापुर पुलिस ने सेवकराम बल्ले ग्राम भानेगांव निवासी के विरुद्ध धारा 21(1),21(2),21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम और धारा 420 406 120बी 201 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में सेवक राम बल्ले को गिरफ्तार करके 22 सितंबर को उसे बालाघाट की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। ज्ञात हो कि डबल मनी कि इस मामले में अब तक चार अपराध पंजीबद्ध किए जा चुके हैं जिनमें दो अपराध पुलिस थाना लांजी और दो अपराध पुलिस थाना के किरनापुर में दर्ज है।