नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार के अंतर्गत आने वाली वनग्राम गनखेड़ा पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है जिसके कारण ग्रामीणजनों को आने-जाने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस सड़क की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि ग्राम पंचायत रानीकुठार से गनखेड़ा करीब ३ किमी. की सड़क है जो बरसात के दिनों में गड्डों में तब्दील होने के साथ ही कीचडऩुमा हो चुकी है ऐसी स्थिति में गनखेड़ा में निवासरत लोगों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अगर किसी की तबियत खराब हो जाये तो एम्बुलेंस तक गांव में नही पहुंच पाती है ऐसी स्थिति में बीमार व्यक्ति को मोटरसाइकिल व बैलगाड़ी में लेकर रानीकुठार तक लाना पड़ता है उसके बाद एम्बुलेंस से लालबर्रा अस्पताल लाया जाता है। रानीकुठार से गनखेड़ा पहुंच मार्ग के बीच में नाला है जिसमें हल्की सी बारिश होने पर नाले के ऊपर से पानी अधिक होने पर रानीकुठार से संपर्क टूट जाता है और गांव में ही कैद हो जाते है। ग्रामीणजनों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से रानीकुठार से गनखेड़ा पहुंच मार्ग का निर्माण करवाने की मांग कर चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है और जल्द सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर आगामी समय में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
चर्चा में गनखेड़ा निवासी राकेश वाडि़वा ने बताया कि रानीकुठार से गनखेड़ा पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है एवं लबे समय से मरम्मत कार्य भी नही करवाया गया है एवं ४-५ बार सड़क निर्माण के लिए नापझोक भी किया गया है परन्तु निर्माण कार्य के नाम से कुछ भी नही किया गया है। श्री वाडि़वा ने बताया कि वर्तमान में कच्ची सड़क कीचडऩुमा हो चुकी है ऐसी स्थिति में सबसे अधिक स्कूली बच्चों को परेशानी होती है एवं नाले के ऊपर पानी होने के कारण कई दिनों तक बच्चें स्कूली नही जा पाते है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और अगर किसी की तबियत खराब हो जाये तो एम्बुलेंस भी गांव तक नही पहुंच पाती है ऐसी स्थिति में उन्हे मोटरसाइकिल व बैलगाड़ी से रानीकुठार तक लेकर आने पड़ता है उसके बाद एम्बुलेंस से लालबर्रा उपचार करवाने लाना पड़ता है एवं समय पर उपचार नही मिलने से मृत्यु भी हो सकती है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि सड़क का जल्द निर्माण करवाये।
चर्चा में डिलेश उइके ने बताया कि लंबे समय से रानीकुठार से गनखेड़ा पहुंच मार्ग का मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिसके कारण सड़क पुरी तरह से खराब हो चुकी है एवं आवागमन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं पैदल चलना भी दुभर हो गया है साथ ही यह भी बताया कि हल्की सी बारिश होने पर नाले के ऊपर से पानी बहने लगता है ऐसी स्थिति में रानीकुठार सहित नगर मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है और गांव में ही कैद हो जाते हैं इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि पुल की ऊंचाई बढ़ाकर सड़क का निर्माण करवाये।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत रानीकुठार सरपंच श्रीमती ज्योति ठाकरे ने बताया कि रानीकुठार से गनखेड़ा पहुंच मार्ग खराब हो चुकी है एवं बारिश होने पर ग्रामीणजनों को आने-जाने में भी परेशानी होती है और यह सड़क करीब ३ किमी. की है, पंचायत से सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनकर शासन-प्रशासन को भेजा जायेगा एवं राशि स्वीकृत होने पर सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।