ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतर फिनिशर के तौर पर उभरे हैं। वेड मैदान पर उतरने के बाद तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। वेड तेजी से रन बनाने के साथ ही निचले क्रम में भी बेहतर बल्लेबाजी करते हैं।
वेड गत वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से केवल एक बार ही टी20 में आउट हुए हैं। उन्होंने तब पाक के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंचने के बाद विजेता बनी थी।
इसके बाद से ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 में 7 पारी खेली है। जिसमें वह केवल एक बार ही आउट हुए हैं। इन 7 पारियों में वेड ने 170 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं।
वेड के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर होने के पीछे उनका संधर्षपूर्ण जीवन भी रहा है। वह 16 साल की उम्र में टेस्टीकुलर कैंसर और कीमोथेरेपी के दौर से गुजरे हैं। इसके बाद भी वह तीन साल बाद 19 साल की उम्र में क्रिकेट करियर शुरू करने में सफल रहे।