वारासिवनी में नहीं है लंपी बीमारी

0

पशुओं में फैल रही लंपी बिमारी को लेकर पशु विभाग काफी सर्तक हो गया है। पशु विभाग के द्वारा लगातार पशुओं के ऊपर आये इस संकट से निपटने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में २७ सितंबर को पशु विभाग के मुख्य चिकित्सक एनडी पुरी ने अपनी टीम के साथ स्थानीय गौशाला पहुॅचकर गायों का स्वास्थ परीक्षण किया साथ ही उनका इस बिमारी में लगने वाले टीके का टीकाकरण किया गया।

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये विकासखंड पशुचिकित्सा अधिकारी एनडी पुरी ने बताया कि इस बिमारी में मवेशी को बुखार व शरीर में गांठ आ जाती है। हालांकि वर्तमान समय में हमारे क्षेत्र के मवेशी सुरक्षित है। आज हमने गौशाला पहुॅचकर मवेशियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया है और उन्हे गॉट पाक्स वैक्सीन लगाया है। फिलहाल यह बिमारी मध्यप्रदेश से सटे प्रदेशों में फैली है लेकिन हमारे यहां ऐसी कोई बात नही है। हमारे घर के मवेशी हो या फिर सार्वजनिक रूप से घूम रहे मवेशी किसी पर इस बिमारी के संकेत नही मिले है।

वही गौ सेवक विनोद संचेती ने पद्मेश को बताया की आज गौशाला में टीकाकरण किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि जो टीका लगाया जा रहा है उस टीके को हम लोग आवारा पशु जो सड़कों या फिर वार्ड में घूम रहे है उन पर भी लगाये है। जिसके लिये हमने बकायदा भोपाल में संपर्क किया है जहां से हमे शीघ्र ही टीका लगाने के लिये वैक्सीन मिल जायेंगे। श्री संचेती ने बताया की आज लगभग ५७ टीके मवेशियों को लगाये गये है। फिलहाल गौशाला में किसी भी मवेशी पर लंपी बिमारी के लक्षण नही दिखाई दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here