देश के सबसे बड़े कपड़ा निर्यातक तिरुपुर को, चालू वित्त वर्ष में कपड़े के निर्यात में, 30 से 40 फ़ीसदी की गिरावट आने की आशंका है। अमेरिका और यूरोप के देशों में मंदी तथा रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध, के कारण निर्यात काफी कम हो गया है। तिरुपुर में कपड़ा उत्पादन और निर्यात करने वाली कई इकाइयां बंद हो गई हैं। बहुत सारी इकाइयों में केवल एक पारी में काम हो रहा है।
उल्लेखनीय है पिछले वित्त वर्ष में लगभग 54 फ़ीसदी निर्यात अकेले तिरुपुर से हुआ था।
तिरुपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि अगले महीनों के लिए विदेशों से आर्डर में काफी गिरावट आई है। वर्तमान वैश्विक स्थिति को देखते हुए इस साल 30 से 40 फ़ीसदी कम निर्यात होने की संभावनाएं बन गई हैं।