उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर सत्र 2022 _23 के अनुसार आज 7 अक्टूबर शुक्रवार को पीजी कॉलेज बालाघाट के बैडमिंटन हॉल में ,जिला स्तरीय महिला/ पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे वारासिवनी ,कटंगी ,पीजी कॉलेज बालाघाट ,गर्ल्स कॉलेज बालाघाट , किरनापुर ,परसवाड़ा की टीमों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता के दौरान महिला /पुरुष वर्ग में पीजी कॉलेज बालाघाट की दोनों ही टीम फाइनल विजेता रही। जिसमें महिला वर्ग में प्रतियोगिता का पहला मैच किरनापुर बनाम गर्ल्स कॉलेज बालाघाट के मध्य खेला गया। इसमें गर्ल्स कॉलेज बालाघाट टीम ने दोनों राउंड में महज 1 अंक हासिल किया, जबकि किरनापुर कॉलेज की टीम ने 2 अंक हासिल कर पहला मैच अपने नाम कर लिया। इसी तरह अन्य मैच खेले गए जहां प्रतियोगिता का फाइनल मैच किरनापुर बनाम पीजी कॉलेज बालाघाट के मध्य खेला गया जहां किरनापुर की टीम ने 1 अंक हासिल किए, तो वही दोनों राउंड में पीजी कॉलेज बालाघाट की महिला टीम ने 2 अंक हासिल कर महिला बैडमिंटन जिला स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया ।
इसी तरह पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का पहला मैच परसवाड़ा बनाम किरनापुर के मध्य खेला गया। जहां परसवाड़ा की टीम दोनों राउंड में महज 1 अंक हासिल कर सकी, जबकि किरनापुर टीम ने में 02 अंक हासिल कर प्रतियोगिता का पहला मैच अपने नाम कर लिया। इसी तरह प्रतियोगिता का दूसरा मैच कटंगी बनाम वारासिवनी कॉलेज के मध्य खेला गया। जहां वारासिवनी कॉलेज की टीम ने दोनों रउंड में दो अंक हासिल किए ,जबकि कटंगी की टीम 1 अंक पर सिमट गई। इस तरह प्रतियोगिता का दूसरा मैच वारासिवनी कॉलेज में अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच किरनापुर बनाम बालाघाट पीजी कॉलेज के मध्य खेला गया। जहां किरनापुर महज 1 अंक ले पाई जबकि दोनों राउंड में बालाघाट की टीम ने 2 अंक हासिल कर यह मैच अपने नाम किया। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाघाट और वारासिवनी कॉलेज के मध्य खेला गया ।जहां बालाघाट की टीम ने 2 अंक हासिल किए जबकि वारासिवनी की टीम महज 1 अंक पर सिमट गई इसी तरह पीजी कॉलेज बालाघाट की टीम ने प्रतियोगिता का फाइनल अपने नाम किया।
जहा प्रतियोगिता का समापन कर सभी कालेज टीम से उत्कृष्ट खेल के आधार पर महिला वर्ग से 5, तो वहीं पुरुष टीम से 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया। बताया जा रहा है कि चयनित इन सभी खिलाड़ियों की एक जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी। जो टीम 14 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। जहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उस टीम को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से अन्य महाविद्यालयों के खेलने भेजा जाएगा।पीजी कॉलेज में आयोजित इस जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान पीजी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, प्राध्यापक योगेश विजयवार, अधीर घोड़ेश्वर, विनोद ठाकुर, विकास साहू, जसवीर सिंह सोंधी, प्रशांत घाटी, राकेश पटेल ,संजय मस्कुलर, श्री लीलाधर, लखीराम नागेश्वर, संतोष टेंभरे, दीपेश ठाकरे, अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जहां प्रतियोगिता समापन के उपरांत जिले की बैडमिंटन पुरुष एवं महिला टीम का चयन किया गया जो संभाग स्त्री प्रतियोगिता मैं भाग लेने छिंदवाड़ा परासिया के लिए 13 अक्टूबर को रवाना होगी।