बुमराह ओर जडेजा के नहीं होने से नये मैच विजेता मिलेंगे : शास्त्री

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की कमी भारतीय टीम को खलेगी पर इससे युवा प्रतिभाओं को भी अवसर मिलेगा। शास्त्री के अनुसार बुमराह और जडेजा के बाहर होने के कारण विश्व कप में अब हमें नए मैच विजेता खिलाड़ी मिल सकते हैं। जडेजा सर्जरी के कारण जबकि बुमराह पीठ में दर्द उभरने से विश्व कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में इनकी जगह किसी नये ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज को टीम में जगह मिलेगी।
शास्त्री ने कहा,‘‘ बुमराह और जडेजा के नहीं होने से टीम जरुर प्रभावित होगी पर साथ ही इससे नये चैंपियन तलाशने में भी सहायता मिलेगी।” उन्होंने कहा,‘‘ बुमराह का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और ऐसे में खिलाड़ियों को चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है। वह चोटिल है पर इससे किसी अन्य खिलाड़ी के लिए अवसर भी है।” बुमराह की जगह अभी तक किसी नए खिलाड़ी को नहीं रखा गया है पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि यदि मोहम्मद शमी कोविड-19 से उबर कर पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है। वहीं टी20 विश्वकप के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल शमी ने जुलाई से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन शास्त्री का मानना है कि इस तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भारत के काम आएगा।
शास्त्री ने कहा,‘‘ भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई हालातों में खेलने का अच्छा अनुभव है। हमारी टीम ने पिछले छह वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के काफी दौरे किए हैं और शमी भी इनमें टीम का हिस्सा रहा है। इसलिए उसे इस अनुभव का लाभ मिलेगा।” शास्त्री ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी भारतीय टीम काफी अच्छी है। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी अच्छी है। अगर आप सेमीफाइनल में जगह बना लेते हो तो फिर कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है। टीम में स्टैंड बाय ऑलराउंडर के तौर पर दीपक चाहर के पास अवसर रहेगा। चाहर ने पिछले कुछ समय के अंदर अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here