मासूम हिती चौकसे का उपचार के दौरान निधन

0

मायल नगरी भरवेली निवासी संजय चौकसे की 11 माह की पुत्री हिती चौकसे के इलाज के लिए माता पिता ही नहीं जिला प्रशासन और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी प्रयास किया गया लेकिन मासूम हिती चौकसे ने सबका साथ छोड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कर दिया। हिती के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए भोपाल के हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था लेकिन ऑपरेशन सक्सेस नहीं हो पाया और सोमवार की शाम 5:30 बजे मासूम हिती चौकसे का दुखद निधन हो गया।

आपको बताये कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा ऑपरेशन का पूरा खर्च संभाला जा रहा था। यही नहीं बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा भी अपनी 1 माह की तनख्वाह बच्ची के ऑपरेशन के लिए दिया गया था। बच्ची के निधन की जानकारी लगते ही जिलेवासियों में शोक व्याप्त हो गया है क्योंकि इस बच्चे की बीमारी के बारे में जिसे भी जानकारी लगी, सभी लोगों के द्वारा बच्ची हिती चौकसे के ठीक होने की कामना की जा रही थी।

ज्ञात हो कि भरवेली निवासी संजय चौकसे की पुत्री हिती बिलिअरी एट्रेसिया नामक अनुवांशिक बीमारी से ग्रसित थी। रायपुर के एक हॉस्पिटल द्वारा हिती के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए लाखों रुपए का एस्टीमेट दिया गया था, माता-पिता बहुत गरीब होने के चलते इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करने परेशान थे। अंत में परिजन पद्मेश न्यूज़ कार्यालय पहुंचे थे और अपनी पीड़ा व्यक्त की थी जिसे पद्मेश न्यूज़ द्वारा पिता की फरियाद को प्रमुखता के साथ शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया गया था, यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट आगमन के दौरान हिती के इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकार के माध्यम से उठाने का जिम्मा लिया गया था। बच्ची हिती को विगत 8 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के माध्यम से लिवर ट्रांसप्लांट के लिए भोपाल भिजवाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here