एक ओर शासन प्रशासन द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह पेंशन देकर उनके जीवन स्तर में सुधार किए जाने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नगरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे कई बुजुर्ग हैं, जो उम्र के अंतिम पड़ाव में वृद्धा पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है ।जहां कई आवेदन निवेदन के बावजूद भी उन्हें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसी वृद्धा पेंशन के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रहे वार्ड नंबर 13 गंगानगर निवासी बुजुर्ग कटरे दंपति ने बताया कि उन्हें शासन प्रशासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है कटरे दंपत्ति के अनुसार वे किराए के मकान में पिछले कई वर्षों से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें राशन कार्ड ,आधार कार्ड,आवास और वृद्ध पेंशन योजना सहित किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। कटरे दंपत्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लगाए जाने वाले शिवरो सहित अन्य मौकों पर उन्होंने कई बार वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन निवेदन किया है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है